मोहित गोयल
सल्ट (महानाद): सल्ट पुलिस ने 22 किलो 225 ग्राम गांजे के साथ् दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने को दृढ़ संकल्पित एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु एसओजी/एएनटीएफ टीम व समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
दिनांक 11.01.2023 को सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा व सीओ आॅप्स ओशीन जोशी के नेतृत्व में जनपद की एसओजी/एएनटीएफ की सूचना पर थाना सल्ट पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा सराईखेत रोड, कटपतिया तिराहा पर रात्रि चैकिंग के दौरान त्रिलोक बिष्ट उर्फ बबलू व भूपेन्द्र सिंह बिष्ट को कार संख्या- यूके 01 टीए-3891 में कुल 22.225 किलोग्राम अवैध गांजा परिवहन करने पर गिरफ्तार कर थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। वहीं अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार को सीज कर दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि अभियुक्तगण सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर भिकियासैंण की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आये। इनका उद्देश्य गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर नशे का आदी बनाने का था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-त्रिलोक बिष्ट उर्फ बबलू उम्र- 34 वर्ष पुत्र लक्ष्मण सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम बेल्टी, भतरौजखान, जनपद अल्मोड़ा।
2-भूपेन्द्र सिंह उम्र- 31 वर्ष पुत्र पूरन सिंह बिष्ट, निवासी बाड़ीकोट, भतरौजखान, जनपद अल्मोड़ा।
पुलिस टीम में एसआई मनोज कुमार, कां. देवेन्द्र सिंह, भूपेंद्र पाल तथा मनमोहन सिंह शामिल थे।