काशीपुर : ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत दो वारंटी गिरफ्तार

0
94

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत दो वारंटियो को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया।

आपको बता दें कि कुंडेश्वरी पुलिस ने आबकारी एक्ट के मामले में वांछित चल रहे ग्राम रम्पुरा निवासी दिलबाग सिंह व दहेज अधिनियम की विभिन्न धाराओं में पिछले लम्बे समय से कोर्ट में पेश न होने पर जारी वारंट के आधार पर ग्राम रम्पुरा निवासी बलदेव सिंह पुत्र भजन सिंह को गिरफ्तार कर दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल त्रिभुवन सिंह, मुकेश कुमार, कुलदीप कुमार, दीवान गिरी व किशोर फर्त्याल शामिल रहे।