नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कायस्थ सभा ने रोगियों को बांटे फल

0
116

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में श्री कायस्थ सभा द्वारा एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में उपचाराधीन रोगियों को फलाहार वितरित किया गया।

इस अवसर पर श्री कायस्थ सभा के अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने नेता जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कायस्थ कुल में जन्में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश को स्वतन्त्र कराने के लिये काफी संघर्ष कर आजाद हिन्द फौज का गठन किया तथा अंग्रेजों से देश को स्वतन्त्र कराने के लिये विदेशों से भी सहयोग प्राप्त किया। नेताजी द्वारा किये साहसपूर्ण कार्यो का अनुसरण सभी कायस्थों को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेताजी ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो में तुम्हे आजादी दूंगा। आजाद हिंद फौज ने आजादी में अहम भूमिका निभाई। वक्ताओं ने नेता जी के जीवन आदर्शो पर चलने का आहवान किया।

इस अवसर पर एडवोकेट स्वतंत्रत नवीन सक्सेना, अभिताभ सक्सेना, नरेंद्र सक्सेना, पीयूष चित्रांश, गीता सक्सेना, मधु कुलश्रेष्ठ, रेखा सक्सेना, सुषमा सक्सेना, शिवानी आदि उपस्थित रहे।