डाॅ. सिंघल ने मुख्यमंत्री धामी को दिये गौ संरक्षण के लिए सुझाव

0
360

जसपुर (महानाद) : पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने सीएम को पत्र भेजकर गौ संरक्षण के लिए बजट में प्रावधान के सुझाव दिये हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर पूर्व विधायक व भाजपा नेता डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने गौ संरक्षण केन्द्रों की स्थापना के लिए बजट में वित्तीय प्रवधान हेतु सुझाव भेजे हैं। डॉ. सिंघल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भेजे सुझाव पत्र में कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा गौ रक्षा कानून और अधिक प्रभावी बनाये जाने के बाद निराश्रित गौवंश के रखरखाव के लिये पिछले वित्तीय वर्ष 2022-2023 के बजट मे व्यवस्था की गयी थी परन्तु वृहद गौ सरंक्षण केन्द्रों की स्थापना के लिये शहरी विकास मंत्रालय के बजट में कोई वित्तीय प्रावधान नहीं किया गया था। जबकि गौ सरंक्षण केन्द्रों की स्थापना किये बिना निराश्रित गौवंश का रख रखाव करने में परेशानी आती है।

सिंघल ने कहा कि यूपी सरकार ने कुछ दिन पहले निराश्रित गौवंश के रख रखाव के लिए 750 करोड़ और गौ संरक्षण केंद्रों की महुआडाबरा नगर पंचायत की स्वामित्व की 10 एकड़ भू गौशाला की स्थापना के लिए प्रस्ताव पारित हो चुका है। गौशाला निर्माण को आगणन शहरी विकास मंत्रालय को भेजा जा चुका है। उन्होंने सीएम से बजट में इनका प्रावधान कराने की मांग की। अगला स्थापना को 120 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। महुआडाबरा नगर पंचायत की स्वामित्व की 10 एकड़ भू गौशाला की स्थापना के लिए प्रस्ताव पारित हो चुका है