जसपुर : नगर कीर्तन में पंच प्यारों को सरोपा भेंट कर किया जोरदार स्वागत

0
276

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : संत बाबा दर्शन सिंह कुल्ली वालों की स्मृति में श्रद्धालुओं ने बाबा गुरदीप सिंह की अगुवाई में अजीतपुर गांव से पतरामपुर तक नगर कीर्तन निकाला। नगर कीर्तन पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर पंच प्यारों को सरोपा भेंट कर अनेक स्थानों पर स्वागत किया एवं फलों का वितरण किया। सेवादारों ने नगर कीर्तन निकलने वाले मार्ग पर पानी का छिड़काव कर मार्ग की सफाई की।

नगर में पहुंचने पर सिंह सभा के सदस्यों, राजनीतिक, सामाजिक, संगठनों आदि के सदस्यों ने नगर कीर्तन की अगवानी कर पंच प्यारों को सरोपा भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, डॉ. एमपी सिंह, रणजीत सिंह, देवेंद्र जीत सिंह, जगरूप सिंह, अपार सिंह, अमनप्रीत सिंह, प्रेम सहोता, मौहम्मद यामीन, जगजीत सिंह, सुखदीप सिंह, दीदार सिंह, सुखदीप सिंह, आबिद नूरी, मोहम्मद उमर, सर्वेश चौहान आदि उपस्थित रहे।