जसपुर में टावर पर चढ़ा चाइनीज: जाम के बीच अफरा-तफरी का माहौल

0
631

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : मोबाइल टावर पर चढ़े युवक ने घंटों तक शासन-प्रशासन की नाक में दम कर हाईवे के दोनों ओर जाम लगवा दिया। पुलिस द्वारा युवक को सकुशल उतारकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

आज सोमवार को सुभाष चौक के पास स्थित कुमाऊं के सबसे ऊंचे (लगभग पौने तीन सौ फिट) रिलायंस के मोबाइल टावर पर एक युवक चढ़ गया। सूचना मिलते ही शासन- प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त युवक मोबाइल टावर से नीचे उतारा गया। तब जाकर पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली।

कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक स्थानीय सुभाष नगर कॉलोनी का निवासी है। युवक का नाम सुभाष उर्फ चाइनीज पुत्र रमेश सिंह है। सुभाष उर्फ चाइनीज नामक यह व्यक्ति पूर्व में भी मोबाइल टावर पर चढ़ चुका है। आज एक बार फिर वह अचानक सुभाष चौक के पास स्थित रिलायंस के बंद पड़े मोबाइल टावर पर चढ़ गया। मोबाइल टावर पर अचानक युवक के चढ़ने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे शहर में फैल गई। जिसके बाद वहां हजारों लोगों का हुजूम जमा हो गया। पास पड़ोस के निवासी अपनी छतों पर चढ़ गए। क्योंकि मोबाइल टावर कुमाऊं में सबसे ऊंचा टावर है। इसलिए टावर पर चढ़े युवक को देखने के लिए नगर की सभी सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।

स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी खबर मिलते ही एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, तहसीलदार पूनम पन्त, कोतवाल प्रकाश सिंह दानू सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक को उतारने के लिए समझाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान कई घंटे तक युवक चाइनीज का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। काफी समझाने के बाद युवक को ढाई घंटे के बाद टावर से उतारा गया। एसपी अभय सिंह ने बताया कि सुभाष नाम का व्यक्ति है। जो टावर पर चढ़ गया था। और ज्ञात हुआ है कि अब से लगभग 7- 8 साल पहले भी वह इसी टावर पर चढ़ा था। बता दें कि उस वक्त एसडीएम युक्ता मिश्रा एवं कोतवाल जगदीश चंद्र पाठक ने कड़ी मशक्कत के बाद बातचीत करके इसे उतारा था। आज मोबाइल टावर पर चढ़े युवक को नीचे उतरवाने में सीओ वंदना वर्मा एवं तहसीलदार पूनम पंत का विशेष सहयोग रहा।

कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक को थाने लेकर जा रहे हैं। पूछताछ के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहां एसएसआई अनिल जोशी, बाजार चौकी प्रभारी कौशल भाकुनी, एसआई हरीश आर्य, एसआई विनय मित्तल, एसआई जावेद मलिक, कान्स्टेबल अवधेश, दर्जनों पुलिसकर्मी, फायर ब्रिगेड से महेंद्र सिंह, आपात एंबुलेंस 108 समेत मौहम्मद दानिश, नगर पालिका एवं तहसील प्रशासन तथा भारी संख्या में स्थानीय नगर वासी मौजूद रहे।

यहां बता दें कि टावर पर चढ़ा युवक कच्चे नशे का आदी है। बार-बार कहने के बावजूद भी नीचे ना उतरने पर सीओ वंदना वर्मा एवं तहसीलदार पूनम पंत ने कमान अपने हाथ में ले ली। उन्होंने आसपास की सभी सड़कों को खाली करा दिया और लाउडस्पीकर के माध्यम से युवक से बार- बार बात कर कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे आने पर मजबूर कर दिया। टावर पर चढ़ा युवक जैसे ही नीचे उतरा कि अचानक किसी व्यक्ति ने भागकर कर उसे पकड़ना चाहा। नतीजा यह हुआ कि वह दोबारा टावर पर चढ़ गया और सीओ एवं तहसीलदार को दोबारा मशक्कत करनी पड़ गई। युवक के नीचे उतरने के बाद मौजूद सैकड़ों लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।