spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

बस ने मारी स्कूटी को टक्कर, 24 साल की युवती की मौत

श्रीनगर (महानाद) : एक बस ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी जिससे 24 साल की युवती की दर्दनाक मौत हो गई।

आकपेा बता दें कि देवप्रयाग निवासी पंडित शैलेन्द्र शास्त्री की पुत्री नंदिनी कोटियाल हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में पीएचडी कर रही थी। सोमवार की सुबह वह देवप्रयाग से श्रीनगर जा रही थी कि कीर्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मथेला स्थित पेट्रोल पंप के पास के पास तेज गति में आ रही बस ने नंदिनी की स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ड्राइवर मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया।

कीर्तिनगर थाना प्रभारी धनराज बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा भरकर नंदिनी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जिस बस से हादसा हुआ है उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles