काशीपुर : समाजसेवी गगन काम्बोज की तहरीर पर आप नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
2179

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पूर्व बसपा प्रत्याशी एवं समाजसेवी गगन काम्बोज की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आप नेता मयंक शर्मा के खिलाफ धार्मिक भावनायें भड़काने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शर्मा को हिरासत में ले लिया है।

समाजसेवी गगन काम्बोज ने पुलिसको तहहरीर देकर बताया कि काशीपुर निवासियों द्वारा एक ध्वज यात्रा श्री बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन मे निकाली गयी थी तथा प्रार्थी के साथ शहर के काफी गणमान्य लोग रैली में मौजूद थे और प्रार्थी व काशीपुर के सभी गणमान्य लोगों के द्वारा ध्वज यात्रा की पोस्ट अपने-अपने फेसबुक एकाउन्ट पर डाली थी। मंयक शर्मा द्वारा भी एक विडियो अपने ट्विटर एकाउन्ट पर पोस्ट किया गया तथा उस वीडियो में बागेश्वर धाम सरकार व भारतवर्ष के सभी साधु संतो के बारे मे यह टिप्पणी की गयी कि एक पाखण्डी का झण्डा उठाने वाले को पूरे प्रदेश का झण्डा थमा रखा है, हाल तो यह होना ही था।

गगन ने बताया कि मंयक द्वारा अपने को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता भी बताया गया है तथा मंयक शर्मा के इस कथन से प्रार्थी व काशीपुर के सभी गणमान्य लोगों की छवि धूमिल हुई। मंयक शर्मा के इस कथन से काशीपुर के हिन्दू समाज में काफी रोष व्याप्त है और काशीपुर के सभी हिन्दू समाज मंयक शर्मा की इस टिप्पणी से काफी दुःखी व परेशान हैं और काफी आहत है। मंयक शर्मा के इस कथन से बागेश्वर धाम सरकार व भारतवर्ष के साधू संतों का अपमान हुआ है, जिससे हिन्दू समाज मे मयंक शर्मा के प्रति काफी रोष व्याप्त है और इस भारतवर्ष में हिन्दू समाज कभी भी साधू संतों का अपमान नहीं सहा जायेगा।

गगन ने बताया कि मंयक शर्मा द्वारा साधू संतों के खिलाफ काफी बार टिप्पणी की जा चुकी है जोकि निंदनीय है

एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि गगन काम्बोज की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मयंक शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 290 व 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

वहीं आपको बता दें कि हिन्दी राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय प्रभारी संजय भाटिया ने भी मयंक शर्मा के खिलाफ धार्मिक भावनायें भड़काने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here