सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : मुरादाबाद से गर्जिया मंदिर दर्शनों को आए दो युवकों की पानी में डूबकर मौत हो गई।
बता दें कि मुरादाबाद से रामनगर गर्जिया देवी मंदिर दर्शन करने के लिए आए मुरादाबाद के हरथला निवासी आशीष ठाकुर (उम्र 19 साल) पुत्र राजकुमार और सूरज यादव ( उम्र 18 साल) निवासी मनोकामना मंदिर के पास, मुरादाबाद अपने 5 दोस्तों के साथ आए थे। जो कोसी नदी में नहाते हुए पानी के कुंड में डूब गए। आनन-फानन में अन्य लोगों की मदद से डूबे हुए दोनों व्यक्तियों को रामनगर चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत कर दिया गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा परिजनों को सूचना दी।