सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रानी खेते रोड पर एक प्राइवेट बस ने अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे स्कूटी सवार दो युवकों को रौंद दिया जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई।
आपको बता दें कि पम्पापुरी निवासी गिरीश चंद्र पांडे (40 वर्ष) तथा विक्रम सिंह नेगी (38 वर्ष) अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए रानीखेत रोड पर स्कूटी से जा रहे थे कि रानीखेत रोड़ पर एक प्राइवेट बस की एक कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसके बाद बस ने आगे जा रही स्कूटी को रौंद दिया जिससे स्कूटी सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना में कार में सवार लोग भी घायल बताये जा रहे हैं।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।