spot_img
spot_img
Wednesday, January 28, 2026
spot_img

बड़ी खबर : काशीपुर सहित पूरे उधम सिंह नगर में कल दोपहर 3 बजे तक नहीं चलेंगे भारी वाहन

काशीपुर (महानाद) : काशीपुर सहित पूरे उधम सिंह नगर में कल सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक भारी वाहनों के लिए नो एंट्री घोषित कर दी गई है। जिस कारण उक्त समय में शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि जनपद के विभिन्न शहरों में दिनांक 09.07.2023 रविवार को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें अत्यधिक संख्या में परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे, जिससे जनपद में यातायात का दबाव अत्यधिक रहेगा व सड़क दुर्घटना घटित होने की आशंका रहेगी। जिसको दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 09.07.2023 रविवार को जनपद के विभिन्न शहरों में परीक्षार्थियों के सुगम यातायात व सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभारी अंकुश लगाने हेतु समस्त जनपद में प्रातः 7 बजे सं अपरान्ह 3 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध (नो इन्ट्री) किया जाता है, जो भारी वाहन (माल वाहन) जहां पर है, वहीं पर तटस्थ रहेगा।

एसएसपी ने निर्देशित किया है कि दिनांक 09.07.2023 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सम्बन्धित थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में माल वाहक वाहनों का प्रवेश निषेध करते हुए यातायात व्यवस्था बनाने हेतु ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles