विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर मुकदमा वापिस न लेने पर पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जगतपुर निवासी सतपाल सिंह पुत्र गोकुल सिंह ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि उसके गाँव के रहने वाले गोपाल सिंह पुत्र कश्मीर सिंह व राजकौर पत्नी कश्मीर सिंह व उसके परिवार के अन्य लोगों के द्वारा उसके साथ बुरी तरह मारपीट की थी जिस कारण वह अस्पताल में भर्ती रहा। उक्त सम्बन्ध में उसकी पत्नी सुमन कौर ने कोतवाली काशीपुर में मुकदमा दर्ज कराया था जिस पर पुलिस ने गोपाल सिंह, उसके पुत्र दलजीत सिह व राजकौर की बहन के पुत्र करनजीत सिह व मंजीत सिंह जेल भेज दियास था।
सतपाल ने बताया कि तभी से ये लोग उसे व उसके परिवार को फंसाने की फिराक में रहते हैं। दि. 17.08.2023 को उसके गाँव जगतपुर में रहने वाले रमेश पुत्र मनोज व उसकी पत्नी के साथ बृजेश कुमार पुत्र भूप सिंह की कहा सुनी हो गई थी। रमेश, गोपाल व राजकौर का खास रिश्तेदार है। इसी दौरान उसका बेटा शुभम वहां से जा रहा था तो उसके बेटे ने बीच बचाव किया। जिसके बाद रमेश और उसकी पत्नी ने एक झूठी शिकायत चौकी में दे दी थी। इसके बाद शाम के समय राजकौर उसे गाँव में मिली और उससे कहने लगी कि तेरे बेटे शुभम व उसके दोस्त रिषभ सिंह ने रमेश पुत्र मनोज के साथ गाली गलौच व मारपीट की है। मैं तुझे व तेरे बेटे को पाक्सो के केस में फंसाऊंगी। यदि तू अपने बेटे को बचाना चाहता है तो हमारे खिलाफ लिखाये गये मुकदमें में फैसला कर ले। उस केस में हमारा बहुत पैसा खर्च हो गया है। हमें हर्जे खर्चे के 5 लाख रुपये देकर राजीनामा कर ले। इस बात के समय मौके पर रमेश भी मौजूद था, उसने भी कहा कि मामला निपटा लें वरना भारी पडेगा।
सतपाल ने बताया कि रमेश की बेटी नाबालिग है। उनके द्वारा बेटी को हथियार बनाकर मुझसे, मेरे बेटे व उसके दोस्त को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है। सतपाल ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस ने सतपाल सिंह की तहरीर के आधार पर रमेश व राज कौर के खिलाफ धारा 323, 384, 504 व 506 आईपी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई विनोद जोशी के हवाले की है।