बाजपुर के रजब अली ने तमंचा दिखाकर लूटी थी सोने की चेन, पुलिस ने पहुंचाया जेल

0
512
सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : तमंचा दिखाकर सोने की चेन लूटने वाले लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले का खुलासा करते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कल 23 अगस्त 2023 को शांतिकुंज, गली नंबर 4, लखनपुर, रामनगर निवासी प्रियंक खुल्बे पुत्र प्रकाश कुलवीर ने बताया कि वह प्रातः 07.30 अपने कुत्ते के साथ मार्निगं वॉक पर जा रहे थे। जैसे ही वह कोसी बैराज के पास सीतावनी तिराहे से 100 मीटर हल्द्वानी रोड पर पहुंचे तो एक युवक ने मोटर साइकिल रोककर उन्हें तमन्चा दिखाकर उनके गले से सोने की चैन लूट ली।
मामले की सूचना मिलने पर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी के निर्देशन में कोतवाल अरुण कुमार सैनी द्वारा तत्काल एसआई तारा सिंह राणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा तत्काल मुखबिर मामूर कर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तथा मोबाइल सर्विलांस आदि आधुनिक तकनिकों का प्रयोग किया गया तो चेन लूट में ग्राम घनसार, बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर निवासी रजब अली पुत्र अहमद नबी (45 वर्ष) का नाम प्रकाश में आया। तस्दीक करने पर पता चला कि रजब अली कोतवाली बाजपुर का हिस्ट्रीशीटर है तथा उसके विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में 08, कोतवाली काशीपुर में 04, कोतवाली रुद्रपुर में 03, थाना गदरपुर में 01 तथा थाना टाण्डा, जिला रामपुर में 02 अभियोग पंजीकृत हैं।
इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि उक्त हुलिए का व्यक्ति घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पर पाटकोट की तरफ गया है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को पाटकोट रोड पर रपटे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल नं. यूके 06 एएल 1857 बरामद की गयी तथा अभियुक्त की तलाशी में उसकी पैन्ट में लगा हुआ तमन्चा मय कारतूस मय लूटी गयी पीली धातु की चैन बरामद की गयी। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा  392/506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
घटना का अनावरण करने वाली टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने 2500 रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई मौ. यूनुस, एसआई तारा सिंह राणा, मनोज अधिकारी, राजेश जोशी, हे.कां. हेमन्त सिंह, विपिन शर्मा, विजेन्द्र सिंह, गगन भण्डारी, विनोद कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here