पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टोल प्लाजा जगतपुर पट्टी, हल्दुआ में दिल्ली से कॉर्बेट पार्क, रामनगर घूमने जा रहे पर्यटकों की मिनी बस टोल प्लाजा की टूटी फूटी रेलिंग से टकराकर रेलिंग पर चढ़ गई।
आपको बता दें कि शुक्रवार को प्रातः 6 बजे दिल्ली से पांच परिवार मिलकर खुशबू टूर एंड ट्रेवल की मिनी बस संख्या एचआर 38 एएफ 9878 के द्वारा कॉर्बेट पार्क, रामनगर के लिए घूमने निकले थे। रास्ते में जगह-जगह सड़क डायवर्ट होने की वजह से दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे उनकी गाड़ी टोल प्लाजा की रेलिंग पर जाकर चढ़ गई। मिनी बस के अंदर बच्चों की चीख पुकार मच गई। गश्त में घूम रहे पुलिस चौकी शिवराजपुर पट्टी के कां. राकेश कांडपाल तथा ललित नेगी ने बस में सवार सभी बच्चों को सकुशल संधू होटल पर पहुंचाया।
वहीं, टोल प्लाजा पर कोई डॉक्टर, दवाई, फर्स्ट एड आदि की सुविधा न होने पर आक्रोशित लोगों ने हंगामा काटा। गाड़ी हटाने के लिए टोल प्लाजा पर हाइड्रा खड़ा तो था लेकिन उसको चलाने वाला ड्राइवर मौके पर मौजूद नहीं था। दिल्ली से आए एक टूरिस्ट ने संधू रेस्टोरेंट पर पहुंच कर दूसरी गाड़ी की व्यवस्था की बात की। टोल प्लाजा पर सुविधाओं के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं होने पर भविष्य में होने वाली अप्रिय घटनाओं के लिए प्रश्न चिन्ह लग गया है।