सलीम अहमद
रामनगर (नैनीताल) : पुलिस ने रानीखेत रोड होटलों की चेकिंग के दौरान एक यवुक-युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पुलिस ने युवक व होटल स्वामी को गिरफ्तार कर युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
आपकेा बता दें कि रामनगर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट तथा स्थानीय पुलिस टीम रामनगर क्षेत्र के होटल तथा रिसोर्ट के औचक निरीक्षक पर थी। जब उक्त टीम चेकिंग करते हुए होटल गर्जिया बेस्ट, रानीखेत रोड पर पहुंची तो होटल के एक कमरे में एक युवक-युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले। कमरे से अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गईं। जब दोनों से मुक्त संबंध में पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।
होटल स्वामी से उक्त संबंध में जब पूछताछ की गई तो होटल स्वामी ना तो होटल का कोई रजिस्ट्रेशन दिखा सका और ना ही एंट्री रजिस्टर दिखा सका। पूछताछ के बाद होटल स्वामी शेखर चंद्र मासीवाल पुत्र विशम्भर दत्त निवासी रानीखेत रोड, रामनगर तथा परविंदर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी धर्मपुर औलिया, रामनगर जिला नैनीताल के विरुद्ध धारा 3/4/5/6 अनैतिक देश व्यापार निवारण अधिनियम पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया तथा पीड़िता को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस टीम में एसआई दीपा जोशी, हेड कांस्टेबल आनंदी सती, का. लक्ष्मी वर्मा, दीपा सामंत, दीपा सिंह, हेड कां. हेमंत सिंह, कां. गगन भंडारी, विपिन शर्मा तथा राशिद हुसैन शामिल थे।