14 दिसंबर तक करा सकते है अपना आधार निशुल्क अपडेट, जानें डिटेल्स…

0
206

Aadhaar Card Update: अगर आपका आधार कार्ड बना हुआ है। और उसे दस साल हो गए है तो आपके लिए काम की खबर है। जी हां सरकार ने पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी कर दिया है। इसके लिए आधार के सहायक दस्तावेज को अपडेट कराने का अभियान जारी है, आधार को फ्री में अपडेट करने की अंतिम तारीख तीन महीने के लिए बढ़ा दी है। आप 14 दिसंबर 2023 तक अपने दस्तावेज निशुल्क अपडेट करा सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आधार फ्रॉड से निपटने के लिए, सरकार यूजर्स को हर दस साल में अपने आधार कार्ड की जानकारी अपडेट करने के लिए कहती है। सरकार ने अब आधार कार्ड के लिए गाइडलाइंस लागू कर दी है। इसके मुताबिक अगर आपका आधार कार्ड दस साल पहले बना था और अब तक अपडेट नहीं हुआ है तो अब आपको इसे अपडेट कराना होगा। ये सुविधा फिरहाल मुफ्त में मिल रही है। आपका  कार्ड फ्री में अपडेट हो जाएगा। इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र, बैंक जाकर अपना आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ अपडेट कराना होगा।

बताया जा रहा है कि युनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने निवासियों के अच्छे रिस्पॉन्स के कारण आधार को फ्री में अपडेट कराने की डेट तीन महीने और तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब 15 सितंबर से 14 दिसंबर तक आधार को myAadhaar पोर्टल के माध्यम से फ्री में अपडेट कराया जा सकता है। बता दें कि अभी तक लास्ट डेट 14 सितंबर 2023 थी, जिसे बढ़ाकर 14 दिसंबर 2023 कर दिया गया है।

यूआईडीएआई ने आधार अपडेट की छूट देने के साथ ही एक शर्त रखी थी। शर्त ये थी कि ये फ्री वाली सुविधा बस ऑनलाइन आधार अपडेट करने पर ही मिलेगी, वहीं फिजिकल काउंटर पर 50 रुपये देने होंगे। यानी आप जब आधार ऑनलाइन अपडेट कराएंगे तभी आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा और यहां ये बात भी ध्यान देने वाली है कि आधार में कुछ डीटेल्स ऑनलाइन अपडेट नहीं कराई जा सकतीं। आपके आधार पर दो तरह की डीटेल्स होती हैं- बायोमीट्रिक और डेमोग्राफिक। इनमें से कुछ डीटेल्स आप ऑफलाइन ही अपडेट करा सकते हैं।

आईडी प्रूव के लिए जरूरी दस्तावेज

आईडी प्रूव के तौर पर पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी सेवा का आईडी कार्ड, पेंशनर फोटो आईडी कार्ड, सीजीएचएस, ईसीएचएस, ईएसआईसी मेडिक्लेम कार्ड, दिव्यांगता आईडी कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन आधार, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, एससी-एसटी-ओबीसी प्रमाणपत्र, बोर्ड या यूनिवर्सिटी से जारी मार्कशीट/प्रमाणपत्र, ट्रांसजेंडर आईडेंटिटी कार्ड आदि।

पते के लिए जरूरी दस्तावेज

पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, दिव्यांगता आईडी कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन आधार, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, एससी-एसटी-ओबीसी प्रमाणपत्र, ट्रांसजेंडर आईडेंटिटी कार्ड, विधायक, सांसद या पार्षद, गजटेड ऑफिसर ग्रुप-ए, ग्रुप-बी, नाको, हेल्थ ऑफिसर, शिक्षण संस्थान के सर्वोच्च अधिकारी, ग्राम प्रधान, मुखिया आदि के हस्ताक्षर व मुहर के अलावा बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल, जमीन की रजिस्ट्री, गैस कनेक्शन बिल, जीवन बीमा पॉलिसी, स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी आदि।

आधार डिटेल कैसे अपडेट करें?

परमानेंट इनरोलमेंट सेंटर केंद्र पर जाकर। uidai.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर, नजदीकी आधार नॉमिनेशन सेंटर सर्च करने के लिए “नॉमिनेशन सेंटर सर्च” पर क्लिक करें। सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल आपको ऑनलाइन जानकारी (एसएसयूपी) अपडेट करने की परमीशन देता है। ऐसा करने के लिए, uidai.gov.in पर जाएं और “अपडेट आधार डिटेल (ऑनलाइन)” लिंक पर क्लिक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here