spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

रामनगर में धरना-प्रदर्शन : रेफर सेंटर बना सरकारी अस्पताल, आये दिन हो रही हैं मौतें, नहीं होने देंगे टेंडर

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : सरकारी अस्पताल की लचर स्वास्थ्य सेवाओं से गुस्साये लोगों ने आज सरकारी अस्पताल के बाहर धरना-प्रदर्शन कर अस्पताल का पीपीपी मोड खतम करने की मांग की। लोगों ने कहा कि रामनगर चिकित्सालय सफेद हाथी बन गया है।

आपको बता दें कि रामनगर चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाएं दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही हैं जिसके चलते सरकारी चिकित्सालय को पीपीपी मोड़ से हटाए जाने की मांग को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, नगर पालिका प्रतिनिधियों तथा छात्र नेताओं सहित अन्य लोगों ने चिकित्सालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि 3 वर्ष पूर्व सरकारी अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिया गया था, परंतु लगातार स्वास्थ्य सेवाएं खराब होती जा रही हैं। सरकारी चिकित्सालय रेफर सेंटर बन चुका है जहां गर्भवती महिलाओं से सुविधा शुल्क मांगा जा रहा है। जो मरीज अपना इलाज करने आते हैं छोटी-छोटी बीमारियां होने के बावजूद डॉक्टरों द्वारा उन्हें रेफर कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आए दिन मौतें हो रही हैं तथा मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ अस्पताल स्टाफ द्वारा अभद्रता की जा रही है।

नेगी ने कहा कि 30 दिसंबर को चिकित्सालय का टेंडर खत्म हो रहा है, हम दोबारा टेंडर को नहीं होने देंगे चाहे उसके लिए हमें धरना प्रदर्शन करना पड़े। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक की चुप्पी भी समझ से परे नजर आती है। फिलहाल रामनगर चिकित्सालय की बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्थानीय जनता में आक्रोश व्याप्त नजर आ रहा है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles