विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): आज दिनांक 22 सितंबर 2023 को नगर आयुक्त विवेक राय के निर्देशानुसार नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी के नेतृत्व में नगरीय क्षेत्र में कन्फेक्शनरी व्यवसायियों और खानपान की दुकानों व फलों की फेरी व दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक, सार्वजनिक स्थान पर गंदगी करने पर छापेमारी कार्यवाही करते हुए एक कन्फेक्शनरी व्यवसायी पर 5 हजार रुपये, दो बिरयानी सेंटर पर 10 हजार रुपये, एक मांस विक्रेता पर 1 हजार रुपये व एक बेकरी पर 5 हजार रुपये तथा एक भोजनालय पर 5 हजार रुपये का जुर्माना निरूपित करते हुए कुल 11 चालान करते हुए कुल 28,800 रुपए का जुर्माना किया गया।
छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि नगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर किसी भी प्रकार की कूड़ा, गंदगी फेंकने वाले या अपने प्रतिष्ठान के आसपास गंदगी करने वालों के विरुद्ध एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाएगा।
छापेमारी दल में लाइसेंस लिपिक जितेंद्र कुमार, सहायक विक्रांत यादव, राशिद हुसैन एवं अभिषेक कुमार शामिल रहे।
वहीं, उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में नगर निगम काशीपुर एवं तहसील काशीपुर की संयुक्त टीम द्वारा नगर आयुक्त एवं उप जिलाधिकारी के आदेश अनुसार अतिक्रमण के खिलाफ एक अभियान मेन मार्केट से किला मोहल्ले तक चलाया गया, जिसमें 6,400 रुपये का अर्थदंड करते हुए चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही समस्त दुकानदारों को अपना सामान नाली के अंदर रखने की अपेक्षा भी की गई। ऐसा न करने पर बड़े अर्थदंड की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
टीम प्रभारी सहायक नगर आयुक्त वाईएस राठी एवं नायब तहसीलदार भुवन चंद आर्य के अलावा विवेक ठक्कर, सोहनलाल, बैरिस्टर यादव आदि शामिल थे।