नैनीताल : झूठी खबर देकर बचाना चाहते थे होटल के 60,000, भरने पड़े और 10,000

0
972

नैनीताल (महानाद) : नैनीताल घूमने आये दिल्ली के पर्यटक पुलिस को झूठी खबर देकर होटल के खर्चे के 60,000 रुपये बचाना चाहते थे। लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने उनका झूठ पकड़कर उन पर 10,000 रुपये का जुर्माना और डाल दिया।

आपको बता दें कि दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को डायल 112 पर विनय शर्मा पुत्र राकेश शर्मा, निवासी नई दिल्ली द्वारा कासा माउंट होटल, हेड़िया गांव, विनायक में चोरी होने की सूचना दी गई। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना भीमताल से एसआई भुवन चंद्र जोशी पुलिस बल के साथ होटल में पहुंचे और होटल कर्मचारियों तथा फोन कॉल करने वाले तथा उसके परिजनों से गहनता से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ की कॉल करने वाले विनय शर्मा ने डायल 112 पर झूठी सूचना दी है। उनके होटल के कमरे से किसी प्रकार की कोई चोरी नहीं हुई है।

इस पर जब पुलिस ने विनय शर्मा से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि हमें होटल से अच्छी सर्विस व अच्छा खाना नहीं मिलने पर हमने चोरी की झूठी रिपोर्ट करने की योजना बनाई गई ताकि हमें होटल मालिक को उसका 60,000 का पेमेंट ना करना पड़े। इसलिए हमने डायल 112 पर उक्त सूचना दर्ज कराई गई।

विनय शर्मा द्वारा झूठी सूचना देने पर एसआई भुवन चंद्र जोशी द्वारा मौके पर कॉलर विनय शर्मा तथा लक्ष्य ठाकुर पुत्र अरुण ठाकुर निवासी मीरा एनक्लेव, न्यू दिल्ली का धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर 10,000 रुपए से दंडित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here