विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक कालोनी के निवासियों ने दूसरे वर्ग पर पार्क की जमीन पर कब्जा करने की काशिश करने का आरोप लगाया है। जमीन पर पिलर लगाने के मकसद से कालोनी में पहुंचे लोगों को कालोनीवासियों ने वापस लौटा दिया।
जसपुर खुर्द की द्रोण विहार कालोनीवासियों ने बताया कि उनकी कालोनी में 25-30 वर्षों से लगभग 5000 फिट जमीन खाली पड़ी है जिसे कालोनी में पार्क बनाने के लिए छोड़ा गया था। तब से आज तक कालोनी के बच्चे यहां पर खेलते हैं। होलिका दहन व अन्य धार्मिक आयोजन भी समय-समय पर यहां किये जाते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से दूसरे वर्ग के लोग इस जमीन पर कब्जा करने की फिराक में हैं।
कालोनीवासियों ने बताया कि आज भी कुछ लोग एक ई-रिक्शा में पिलर लेकर यहां पहुंचे और उक्त जमीन को अपना बता कर पिलर लगाने की कोशिश करने लगे। जब कालोनीवासियों से उन्हें जमीन के दस्तावेज दिखाने को कहा तो वे कोई कागज नहीं दिखा पाये जिस पर कालोनीवासियों ने उन्हें काम करने से रोक दिया जिस पर वे वापस चले गये।
कालोनीवासियों का कहना है कि उक्त जमीन पर कई लोगों की निगाह है। आये दिन कोई न कोई इस जमीन पर कब्जा करने आ जाता है और कहता है कि उक्त जमीन उसके दादा-परदादा की है। कालोनीवासी इस संबंध में एसडीएम से शिकायत कर चुके हैं। आज भी वे एसडीएम से मिलने पहुंचे थे लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।
कालोनीवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि उक्त जमीन की जांच कर इससे अवैध कब्जे हटाकर कालोनी के लिए पार्क का निर्माण करवाया जाये।
मौके पर शुभम शर्मा, रूबी, नीलम, सुनीता, कलवा, पार्वती, सविता, नीता, सुरेश कुमार, सुमन, महेश, ममता, पूर्णिमा देवी, सुनीत, कविता, माया देवी आदि मौजूद थे।