शासन ने दो जिलों में जिला आबकारी अधिकारियों के किए तबादले…

0
292

उत्तराखंड में शासन ने बड़ा बदलाव किया है। ये बदलाव आबकारी विभाग में किया गया है। बताया जा रहा है कि शासन ने दो जिलों में जिला आबकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है। आइए जानते है किसे कौनसी जिम्मेदारी दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार और रुद्रप्रयाग के जिला आबकारी अधिकारियों को बदल गया है, हरिद्वार जिले की जिम्मेदारी अब पवन सिंह को दे दी गई है। जबकि लक्ष्मण सिंह को रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी मिली है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार में प्रभा शंकर मिश्र को हटाया गया है और उन्हें अब मुख्यालय में डिप्टी कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रुद्रप्रयाग जिले में अभी तक जिला दीपाली शाह आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्हें अब देहरादून मुख्यालय में लाया गया है।

गौरतलब है कि आबाकारी विभाग में पिछले कुछ समय से लगातार तबादलों का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में इन दोनों अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए है।आबकारी सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल की तरफ से इसके आदेश जारी किए गए हैं। माना जा रहा है कि कुछ और जिलों में भी इस तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here