रामनगर : कोसी बैराज क्षेत्र में मिला 100 किलो का अजगर, मचा हड़कंप

0
1616

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : आज सुबह कोसी बैराज क्षेत्र में एक विशालकाय अजगर सांप मिलने से वहां से गुजर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी तुरंत कोसी बैराज क्षेत्र में मौजूद कैंटीन संचालक अशोक गुप्ता द्वारा सांपों के संरक्षण को लेकर काम कर रही सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों को दी गई।

सूचना मिलने पर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस विशालकाय अजगर को अपनी टीम के सदस्यों के साथ रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित पकड़ लिया। इस बीच विशालकाय अजगर को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।

सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि रेस्क्यू किए गए अजगर सांप की लंबाई लगभग 19 फिट है तथा इसका वजन लगभग 100 किलो है। उन्होंने बताया कि हालांकि इस सांप में जहर नहीं होता लेकिन यह छोटे जानवरों व बच्चों को आसानी के साथ निगल लेता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here