किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर मकान मालिकों पर 3 लाख रुपये का जुर्माना

240
6994

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने किरयेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों पर 3 लाख रुपये से ज्यादा जुर्माना किया है

बता दें किएसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने क्षेत्र में व्यापक रुप से सत्यापन अभियान चलाते हुये संदिग्ध रुप से रह रहे अथवा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन करते हुये ऐसे भवन स्वामियों जिनके द्वारा बार-बार कहने पर भी सत्यापन की कार्यवाही नहीं करायी जा रही है, उनके विरुद्व नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त आदेश के क्रम में आज दिनांक 21.11.2023 को एसपी सिटी हरबंस सिंह के नेतृत्व में सीओ सिटी भूपेन्द्र सिंह धोनी, कोतवाल हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी व थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा द्वारा अलग-अलग टीमें गठित करते हुये पीएसी तथा थानों के पुलिस बल के साथ औचक सत्यापन अभियान चलाया गया।

थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के मलिक का बगीचा, सफदर का बगीचा, पप्पू का बगीचा इन्द्रानगर व गाँधीनगर में संदिग्ध व्यक्तियों तथा किरायेदारों का सत्यापन किया गया। जिसमें किरायेदारों के सत्यापन ना कराये जाने की दशा में मौके पर 5 भवन स्वामियों से अन्तर्गत धारा 52 (3)/83 पुलिस एक्ट में 5000-5000- कुल 25,000/- रुपये जुर्माना अधिरोपित किया गया। इसके अतिरिक्त 26 भवन स्वामियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 52 (3)/83 पुलिस एक्ट में 10000-10000 रुपये कुल दो लाख साठ हजार रुपये की चालानी कार्यवाही करते हुये चालानी कोर्ट में प्रेषित की जा रही है।

अभियान के दौरान 98 संदिग्ध व्यक्तियों को जो कि उ.प्र. के जिला पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, बहेड़ी एवं बिहार राज्य के जिला बेतिया, पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण के निवासरत थे। सभी को थाने लाकर भौतिक सत्यापन करते हुये बिना सत्यापन निवास करने वाले उक्त किरायेदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये 16,750 रुपये अर्थदंड जमा करवाया गया।

पुलिस द्वारा सभी को हिदायत दी गयी कि यदि कोई बिना सत्यापन के थाना क्षेत्र के अन्तर्गत निवास करता है तो चालानी कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here