spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

बड़ी खबर नैनीताल : कालाढूंगी के घटघड़ में पलटा टेम्पो ट्रेवलर 2 युवतियों की मौत कई घायल

नैनीताल (महानाद) : कालाढूंगी के घटघड़ में एक टेम्पो ट्रेवलर के सड़क पर पलटने से 2 युवतियों की मौत हो गई जबकि कई युवक-युवतियां घायल हो गये। मौके पर पहुची पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आपको बता दें कि डायल 112 के माध्यम से थाना कालाढूंगी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लगभग 5ः50 बजे कालाढूंगी क्षेत्र में नैनीताल की तरफ जाने वाली रोड़ में घटगढ़ के पास प्रिया बैंड में एक टेंपो ट्रैवलर यूपी16-ईटी-6080 ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कालाढूंगी और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुँची।

टेम्पो ट्रेवलर में 1 चालक, 14 युवक व 7 युवतियां सवार थे। जो एचसीएल कम्पनी नोएडा के कर्मचारी हैं। जिन्हें तत्काल रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान सयोनी दूबे (28 वर्ष) तथा जया शाक्य (23 वर्ष) की मृत्य हो गई। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर एसपी क्राइम/ ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, मौके पर रेस्क्यू हेतु मौजूद रहे।

टेम्पो ट्रेवलर में सवार लोगों का विवरण – शिखा, अभिरोम (घायल), छवि (घायल), प्राची, मुस्कान, नवनीत, सागर (घायल), प्रियांशु, गणेश, अभिनव, विशाल, बॉबी, दीपक (घायल), विष्णु, पारस (घायल), पवन, सुमित, मुकेश, आदर्श, उमेश कुमार (चालक)।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles