बड़ी खबर रामनगर : विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष पर धारदार हथियार से हमला, गाड़ी तोड़ी, 40 हजार लूटे

0
1004

रामनगर (महानाद) : विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष ने दूसरे धर्म के युवकों पर उनके भतीजे, भाई व उन पर धारदार हथियार से हमला कर घायल करने, उनकी गाड़ी तोड़ने व 40 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम हिम्मतपुर डोटियाल निवासी किशोर शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके भतीजे अनुकूल शर्मा (अन्नु) ने उन्हें फोन कर बताया कि हिम्मतपुर ब्लक पीरुमदारा के चौराहे पर महताब हैदर और उसके तीन लड़के, महताब हैदर के बड़े भाई के तीन लड़के, समर फुलवा, रिंकु, मोनू पुत्र महताब हैदर, असलम पुत्र अब्बास अली ने अन्य लोगों के साथ मिलकर डंडे, ईंट, पत्थर और धारदार हथियार से हमला कर लहुलुहान कर दिया है।

किशोर शर्मा ने बताया कि भतीजे के फोन पर पे अपने भाई पूरन शर्मा के साथ अपने भतीजे को बचाने पहुंचे तो उक्त हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार एवं तमंचे की बटों से हमला कर दिया। उनकी ब्रेजा कार यूके 19 4723 को क्षतिग्रस्त कर दिया। किशोर शर्मा ने बताया कि वे विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष हैं। संगठन का जिम्मेदार कार्यकर्ता होने के नाते अपने सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करते हैं। जिसकी वजह से यह लोग उनसे रंजिश रखते हैं। पहले भी असलम पुत्र अब्बास अली द्वारा हिन्दू धर्म की भावनाओं को आघात पहुंचाने का काम किया गया है। उनके घर के रास्ते पर पहले इन सभी हमलावरों का घर पड़ता है। उक् त हमलावरों ने उनकी कार से 40 हजार रुपये भी लूट लिये हैं। उन्हें डर है कि ये लोग उनके साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। किशोर शर्मा ने उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

किशोर शर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त दर्जनों लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 352, 427, 392 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई प्रकाश पोखरियाल के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here