विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर 5 लाख रुपये लेकर दूसरे के प्लॉट की रजिस्ट्री करा कर 5 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सरस्वती मन्दिर, खड़कपुर देवीपुरा, काशीपुर निवासी हितेश कुमार पुत्र मलखान सिंह ने एसपी काशीपुर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने 12.10.2022 को अपनी माता यशोदा देवी पत्नी मलखान सिंह के नाम से 5 लाख रुपये में एक प्लॉट परमजीत सिंह उर्फ परमप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी मालवा फार्म, काशीपुर से खरीदा था। दिनांक 12.10.2022 को जब वह अपने रजिस्ट्री शुदा उक्त प्लाट पर बाउड्री करने के लिए गया तो उसे पता चला कि उक्त प्लॉट का बैनामा राधा बल्लभ मिश्रा के नाम पर है।
हितेश ने बताया कि परमजीत सिंह ने जानबझूकर धोखा देने की नीयत से उसे यह जानते हुए प्लॉट बेच दिया वह प्लॉट पूर्व में राधा बल्लम मिश्रा को बेचा जा चुका है। परमजीत सिंह ने फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज बनाकर उक्त पहले से बिके हुए प्लॉट को बेचकर उसकी माता से 5 लाख रुपये हड़प लिये।
हितेश ने बताया कि जब वह उक्त प्लॉट पर गया तो वहां पर मौजूद परमजीत सिंह उसके साथ मार-पीट करने लगा और गाली-गलौच पर उतारू हो गया और कहा कि अगर दोबारा इस प्लॉट पर आये तो जान से मार दूंगा, तुम्हारा कोई प्लॉट नहीं है। उसने परमजीत सिंह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने परमजीत सिंह के खिलाफ धारा 323, 420, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई संतोष देवरानी के हवाले की है।