काशीपुर : एसबीआई एटीएम लूट का खुलासा, जिन्हें ढूंढ रही थी 5 राज्यों की पुलिस वे चढ़े उत्तराखंड पुलिस के हत्थे

0
1887

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने एसबीआई मेन ब्रांच में हुई एटीएम लूट का खुलासा करते हुए अंतर राज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर एटीएम मशीन, 3 लाख 20 हजार रुपये, तमंचे बादि बरामद किये हैं। उक्त चोरों को 5 राज्यों की पुलिस ढूंढ रही थी लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए इनको गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टिसि ने बताया कि दिनांक 19.12.2023 की रात्रि के 2ः22 बजे सिटी कन्ट्रोल के माध्यम से सूचना मिली कि चामुण्डा काम्पलेक्स स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन को कुछ संदिग्ध व्यक्ति काट रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा,कातवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, चौकी प्रभारी कटोराताल नवीन बुधानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक संदिग्ध व्यक्ति एटीएम मशीन को काट कर घटनास्थल से फरार हो चुके। जिस पर तुरन्त समस्त बॉर्डरों- प्रतापपुर, सूर्या, पैगा, लोहिया पुल तथा स्वार बॉर्डर की नाकाबंदी कराकर चैकिंग प्रारम्भ की गयी तथा कन्टोल रूम काशीपुर पहुंच कर घटनास्थल और उसके आस-पास के सभी कैमरों को चैक किया गया जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति एक सफेद स्कार्पियों बिना नम्बर की से चामुण्डा कॉम्पलेक्स स्थित एसबीआई एटीएम में आये और सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर एटीएम का शटर तोड़कर उसके अन्दर घुसकर स्कार्पियों गाड़ी की मदद से एटीएम मशीन को उखाड़ कर स्कार्पियों गाड़ी में रखकर जाते दिखाई दिये। उक्त स्कार्पियों सूर्या चौकी को पार करते हुये दिखाई दी।

एसएसपी के आदेशानुसार तत्काल घटना के अनावरण हेतु चार पुलिस टीमों जिसमें सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन सर्विलांस टीम, थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में अन्य दो पुलिस टीमों का गठन कर अलग- अलग राज्यों में पतारसी एवं सुरागरसी हेतु रवाना किया गया तथा टेक्निकल पुलिस टीम को घटनास्थल के आस-पास लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों को अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सर्विलांस टीम को अन्य राज्यों में एटीएम चोरी की घटनाओं को गहनता से विशलेषण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल पर सफेद स्कार्पियों कार जो मुरादाबाद की तरफ को जाती दिखाई दी।

उक्त गाड़ी के रास्ते के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पीछा करने पर जनपद बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र के ग्राम कैराना के बाद यमुना नदी के पुल से पार होकर ग्राम बोंडा, गांव तीतरवाड़ा, बुच्चा खेड़ी होते हुये नगला की ओर दिखाई दी। उक्त वाहन के सम्बन्ध में मुखबिर मामूर किये गये तो जानकारी प्राप्त हुयी कि इसी प्रकार की घटना उक्त स्कार्पियों से बदमाशों के द्वारा राजस्थान, मथुरा, दिल्ली, हरियाणा में भी की गयी हैं तथा उपरोक्त बदमाशों को कई राज्यों की पुलिस भी तलाश कर रही है तथा अन्य राज्यों में एटीएम मशीन चोरी की घटनाओं का गहनता से विश्लेषण करने पर सभी घटनाओं को एक ही गिरोह के द्वारा उक्त गाड़ी में अलग-अलग नम्बर प्लेटों का प्रयोग करते हुये गिरोह के द्वारा घटना का अंजाम दिया गया अब तक दिसम्बर माह में मात्र 10 दिवस के अन्तराल में उक्त गिरोह के द्वारा पांच राज्यों में विभिन्न स्थानों में एटीएम उखाड़ कर चोरी की गयी । कैराना क्षेत्र, जिला शामली, उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में उक्त गाड़ी की अन्तिम फुटेज प्राप्त हुयी थी। मुखबिर मामूर किये गये तो मुखबिरों के द्वारा उक्त गाड़ी का असली नम्बर एच-60-डी-6950 प्राप्त हुआ।

गाड़ी के मूल मालिक एवं मुखबिरों के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त वाहन से घटना कारित करने वाले गैंग के सदस्यों का सहारनपुर क्षेत्र थाना गंगोह के होने के सम्बन्ध में जानकारी मिली जिस सम्बन्ध में पुलिस टीमों के द्वारा पतारसी-सुरागरसी की गयी तथा 06 अभियुक्तगणों का उक्त घटना में संलिप्ता होना पाया गया। सुरागरसी-पतारसी के दौरान पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्तों के घरों पर सुरागरसी-पतारसी की गयी तो जानकारी हुयी कि दिनांक 24.12.2023 को अभियुक्त गण पुनः मुरादाबाद, उत्तराखण्ड की तरफ घटना करने आये है जिस सूचना पर काशीपुर क्षेत्र में पुलिस टीमें गिरफतारी हेतु अलग-अलग स्थानों पर नियुक्त की गयी आज उक्त गैंग के द्वारा काशीपुर क्षेत्र से पुनः एक व्यक्ति से लूट की घटना कारित की गयी जिसको पुलिस टीम के द्वारा काशीपुर कुण्डा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी मंजूनाथ टिसि ने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं। घटना से पूर्व व घटना के बाद अपने मूल निवास स्थान को छोड़कर किसी निर्जन स्थान यमुना नदी के किनारे भेष बदल कर मजदूरों के भेष में रहते हैं व जहाँ पर सीसीटीवी कैमरे आदि नहीं होते हैं। उस स्थान को चुन कर वहीं से अपराध करने की योजना बना कर अलग-अलग राज्यों में जाकर घटना को अंजाम देते हैं व घटना कारित करने के बाद निर्धारित मार्ग से न आकर लम्बे रास्ते से मार्ग बदल-बदल कर ग्रामीण रास्तों से वापस आते हैं। उक्त गैंग बनाकर घटना करने से पहले व बाद में मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करते हैं। अभियुक्तगणों द्वारा पूरे भारत वर्ष के अलग- अलग राज्यों में जाकर सुनसान जगह / बिना गार्ड वाले एटीएमों की रैकी की जाती है तथा एटीएम में घुसकर सीसीटीवी कैमरों में काला स्प्रे का प्रयोग कर कैमरों को धुंधला कर दिया जाता है और सब्बल व छेनी की सहायता एटीएम के पीछे चोट मारकर जगह बनाते हैं तथा उसके बाद एटीएम मशीन को रस्से व पट्टे की सहायता से गाड़ी में फंसा कर लोहे के हुकों को रस्सी से बांधकर गाड़ी की सहायता झटका मार कर उखाड़ते हैं और उसके बाद एटीएम मशीन को गाड़ी में रखकर साथ ले जाते हैं। सुनसान स्थान देखकर छेनी और हथोड़ी की मदद से एटीएम को काटकर उसमें रखा रुपया निकाल लेते हैं और स्कार्पियो गाड़ी से राजस्थान, मथुरा, दिल्ली तथा हरियाणा में घटना की है और यह लोग घटना करने के बाद अपने अपने घरों पर नहीं रहते थे तथा मोबाइल का प्रयोग नहीं करने के कारण यह लोग खुले आम घूमते रहते हैं तथा किसी भी व्यक्ति को इनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी तथा घटना करने के उपरान्त यह लोग पुलिस को भ्रमित करने के लिये सफेद स्कार्पियो में अलग-अलग नम्बर प्लेट लगाकर घटना करते थे।

एसएसपी ने बताया कि आज दिनांक 26.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा बदमाश जो गैंग के रूप में इस प्रकार की घटना का अंजाम दे रहे थे तथा अपने ठिकानों पर नहीं रहते हैं, बिना मोबाइल का प्रयोग कर घटना का अंजाम देते हैं, को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी थीं, कि दिन में एक व्यक्ति से उक्त गाड़ी में सवार अभियुक्तगणों द्वारा लूट करने की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा कर उसमें सवार तीन अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे काशीपुर क्षेत्र में तोड़े गये एटीएम से निकाले गये पैसे तथा एटीएम तोड़ने के लिये प्रयुक्त औजारों सहित तमंचें एवं लूटा हुआ पर्स बरामद किया गया है। बदमाशों के द्वारा बताया गया कि घटना के समय हम लोग मोबाइल का प्रयोग नहीं करते है और स्कापियों गाड़ी में नम्बर प्लेट बदल कर राजस्थान, दिल्ली, मथुरा में घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त गैंग के द्वारा विगत वर्षाे मे कैथल, हरियाणा सहारनपुर, सदर थाना, दिल्ली में एटीएम लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण –
1- नाजिम (28 वर्ष) पुत्र कदीर निवासी ग्राम समसपुर कलां, थाना सरसावां, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
2- तासिम उर्फ काला (35 वर्ष) उर्फ पहलवान पुत्र आशिक अली निवासी बेगीनाजर, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
3- शमशुद्दीन उर्फ शम्शु (35 वर्ष) पुत्र मौहम्मद हसन निवासी ग्राम शाहपुर चौकी, दौलतपुर, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश

बरामदगी का विवरण – कुल तीन लाख बीस हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त सफेद स्कार्पियो गाड़ी, एक अदद रस्सा मय पट्टे के, दो अदद लोहे की छेनी, एक अदद हथौड़ा, दो अदद तंमचें 315 व 12 बोर मय जिन्दा कारतूस, एक ब्लैक स्प्रे का डिब्बा, एक अदद लोहे का सब्बल, तोड़ा गया एटीएम, कोटपुतली, राजस्थान की घटना से बरामद 20 हजार रुपये, थाना काशीपुर में एक व्यक्ति से लूटे गये पर्स, 6300 रुपये व आधार कार्ड आदि।

पुलिस टीम में कोतवाल काशीपुर मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई विनोद जोशी, नवीन बुधानी, सुनील सुतेड़ी, मनोज जोशी, कपिल कम्बोज, देवेन्द्र सामन्त, दीपक जोशी, संतोष देवरानी, कंचन पड़लिया, कां. मुकेश कुमार, गजेन्द्र गिरी, प्रेम सिंह कनवाल, अनिल आगरी, दीपक जोशी, हेमचन्द्र, कुलदीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, किशोर फर्त्याल, जोगेन्द्र सिंह, रमेश पाण्डेय, ईश्वर सिंह, निधि।

एसओजी टीम में निरीक्षक भारत सिंह, हेड कां. विनय कुमार, खीम सिंह, कां. कुलदीप सिंह, प्रवीन गोस्वामी, कैलाश तोमक्याल, भूपेन्द्र सिंह, नीरज भोज, दीपक कठैत, विरेन्द्र रावत, पंकज विनवाल, प्रदीप।

सीसीआर कैमरा टीम में एसआई राजीव शर्मा, कां. दीपक नेगी, गिरीश रावत शामिल थे।

एटीएम लूट का खुलासा करने पर खालसा फाउंडेशन व व्यापार मंडल काशीपुर ने पुलिस टीम को सम्मानित किया।

एसअीआई के मैनेजर ने सीएसआर फंड से कोतवाली क्षेत्र में 3 लाख रुपये के विकास कार्य कराने तथा व्यापार मंडल द्वारा 2 जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here