ड्राइवर से औकात पूछने वाले कलेक्टर को सीएम ने भेजा सचिवालय, बोले- मैं खुद मजदूर का बेटा

0
1346
शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल

भोपाल (महानाद) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ड्राइवर से ‘औकात’ पूछने वाले शाजापुर के कलेक्टर पर कार्रवाई करते हुए सचिवालय भेज दिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा – मैं खुद मजदूर का बेटा, इस तरह की भाषा उचित नहीं।

आपको बता दें कि शाजापुर में ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल के दौरान एक मीटिंग में ड्राइवर से उसकी औकात पूछने वाले शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटा कर सचिवालय भेज दिया गया है। उनकी जगह नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना को शाजापुर का नया कलेक्टर बनाया गया है।

https://x.com/iamnarendranath/status/1742201641385054540?s=20

बता दें कि ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल के बीच शाजापुर के कलेक्टर का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक मीटिंग के दौरान एक ड्राइवर से ‘औकात’ पूछते नजर आ रहे हैं। हालांकि बाद में कलेक्टर किशोर कान्याल ने इस शब्द के इस्तेमाल को लेकर अफसोस प्रकट किया था। दरअसल, ड्राइवर यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग के दौरान कलेक्टर अपना आपा खो बैठे। वीडियो में नजर आ रहा है कि जब ड्राइवरों के एक प्रतिनिधि ने कलेक्टर से ठीक ढंग से बातचीत करने का आग्रह किया तो उन्होंने ड्राइवर्स और अन्य से कानून अपने हाथ में नहीं लेने को कहा और बोले कि, क्या करोगे तुम, क्या औकात है तुम्हारी?

वीडियो का संज्ञान लेने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल कलेक्टर किशोर कान्याल को उनके पद से हटाकर सचिवालय भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here