विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मंगलवार 9 जनवरी को राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे, टांडा उज्जैन, काशीपुर में पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें जिला समन्वयक धर्मेंद्र बसेड़ा, खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी एवं उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मिश्रा एवं राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा एवं उपाध्यक्ष नीरज कुमार चौहान, पंडित गोविंद बल्लभ पन्त इण्टर कॉलेज काशीपुर के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, कुमाऊंनी, गढ़वाली, पंजाबी लोक नृत्य, मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर सुदामा लाल प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार और राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांडा उज्जैन के प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार एवं विद्यालय की अध्यापिका जसविंदर कौर, राजकीय इंटर कॉलेज मंडल कोट अल्मोड़ा के प्रवक्ता नरेंद्र कोहली एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी कुमार अमित नारंग उपस्थित थे।
जिला समन्वयक श्री धर्मेंद्र बसेड़ा ने छात्राओं को जीवन में अनुशासित रहकर क्रियाकलाप करने का आग्रह किया और राष्ट्रीय सेवा योजना का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान बताया। सामुदायिक सहभागिता के लिए हमेशा तत्पर रहने का आग्रह किया। दीपक शर्मा ने सहयोग और त्याग की भावना को जीवन मे आत्मसात करने और सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहने को कहा।
खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी ने राष्ट्रीय सेवा योजना को के उद्देश्य और इसके सिद्धांतों को जीवन में उतारने तथा अनुसाशन का जीवन में महत्व बनाकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का आग्रह किया। अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा समाज में जन जागरूकता फैलाने के लिए छात्राओं को हमेशा आगे रहने की बात कही। सहायक कार्यक्रम अधिकारी ममता कोहली ने मंच संचालन किया।