काशीपुर : सरकारी अस्पताल के सामने माथुर इंडस्ट्री एरिया में पॉलिथीन बनाने वाली 8 फैक्ट्रियों पर छापा

0
1257

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर निगम के प्रशासक एवं जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देश एवं नगर आयुक्त के आदेशों के क्रम में एक टीम गठित कर आज नगर क्षेत्र में प्लास्टिक के पॉलिथीन एवं पैकेजिंग का सामान तैयार करने वाली फैक्ट्रियों पर गोपनीय छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान रामनगर रोड पर, सरकारी अस्पताल के सामने, ट्रेंड्स शोरूम के बगल से माथुर इंडस्ट्री एरिया में 8 फैक्ट्रियां चलती हुई पाई गईं, जिसमें पांच फैक्ट्रियों में प्लास्टिक पैकेजिंग का व्यापक माल तैयार किया जा रहा था। सभी फैक्ट्रियों में बन रहे पॉलिथीलन के सैंपल लेकर जांच के लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भेजा जा रहा है। जांच करने पर मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

आज की दापेमारी में आयुष ट्रेडर्स, तानिया पॉलीमर, एमबी इंजीनियरिंग एंड ट्रेडर्स, एचआर पॉलिपैक, कुंवर फुटवियर आदि की प्रमुख रूप जांच की गईं। नगर निगम द्वारा भविष्य में भी इसी तरह की गोपनीय छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी।

टीम में सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अमरजीत सिंह साहनी, स्वास्थ्य लिपिक अब्दुल सलीम एवं विक्रांत यादव शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here