खुलासा काशीपुर : साले की बीबी और करोड़ों की जमीन हड़पने को जीजा ने करवाया था साले पर दो बार हमला

0
1515

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : जाको राखे साईयां, मार सके न कोए। जी हां साले की बीबी और करोड़ों की जमीन हड़पने के लिए जीजा ने अपने साले को मारने की दो बार कोशिश की लेकिन साला दोनों बार बच गया। पुलिस ने जीजा को उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि दिनांक 06.01.2024 को ढकिया नं. 1, कुंडेश्वरी निवासी योगेन्द्र कुमार पुत्र धर्मचन्द्र ने तहरीर देकर बताया कि दिनांक 30.12.2023 की रात्रि के 9ः40 बजे उसका चचेरा भाई अजय कुमार पुत्र नारायण दास निवासी ढकिया नम्बर 1, कुण्डेश्वरी अपनी स्कूटी आवास विकास काशीपुर से घर जा रहा था कि रास्ते में नूरपुर, ढकिया के पास पीछे से मोटर साईकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 307/504 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

अज्ञात मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रात के समय हुई फायरिंग की घटना के खुलासे के लिये एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम के प्रभारी एवं कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज एसआई विनोद जोशी तथा एसआई संतोष देवरानी के नेतृत्व में पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया। उक्त टीमों द्वारा आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर मुखबिर मामूर किये गये तथा घायल व्यक्ति से उसके रिश्तेदारियों, व्यवसाय व रंजिश आदि के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की गयी।

जांच में पता चला कि पीड़ित अजय इकलौता पुत्र था। उसकी एक करोड़ों कीजमीन थी। उसके जीजा अनिल गुम्बर की अपने साले अजय की पत्नी पर बुरी नजर थी। अनिल गुम्बर अपने साले अजय को रास्ते से हटाना चाहता था जिससे वह अजय की पत्नी को विश्वास में लेकर अजय की लगभग 4.5 करोड़ मूल्य की जमीन को बेचकर दोहरा लाभ प्राप्त कर सके।

एसपी अभय सिंह ने बताया कि अपनी योजना को मूर्त रूप देने के लिये अनिल गुम्बर ने 4-5 माह पहले भी अजय पर हमला कराया था, जिसमें अजय को चोटे आयी थीं लेकिन अजय ने मारपीट को रोड रेज की घटना समझकर गम्भीरता से नहीं लिया और पुलिस में शिकायत भी नहीं की।

अनिल गुंबर ने एक बार फिर से अजय की हत्या की साजिश रची और अपने यहां काम करने वाले राजू को उसकी लड़की की शादी का सारा खर्च उठाने तथा हीरा को तीन लाख रुपये नकद देने का वादा कर उसे तंमचा दिया जिससे कि वे दोनों अजय की हत्या कर दें। राजू और हीरा ने लालच में आकर दिनांक 30.12.2023 को आवास विकास स्थित अजय की दुकान से उसका पीछा किया और ढकिया नम्बर 1, ओरिसन स्कूल के पास निर्जन स्थान व अंधेरा देखकर उसे गोली मार दी। लेकिन 83 छर्रे लगने के बाद कुदरत का ही करिश्मा है कि अजय बच गया।

पर्याप्यत सबूत मिलने के बाद पुलिस ने दिनांक 17.01.2024 को अभियुक्तों को चौकी कुण्डेश्वरी से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 12 बोर का एक तंमचा व खोखा कुण्डेश्वरी-रामनगर रोड़ पर पेट्रोल पम्प के पास से बरामद कर अभियोग में धारा 336/120बी आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1- अनिल गुम्बर (55 वर्ष) पुत्र करम चन्द्र निवासी ग्राम श्यामनगर, गदरपुर।
2- राजू (41 वर्ष) पुत्र राजपाल निवासी ग्राम खटोला, दिनेशपुर।
3- हीरा लाल (23 वर्ष) पुत्र राम सुभाष, निवासी ग्राम महावीर नगर, आदर्श नगर, गदरपुर।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई विनोद जोशी, संतोष देवरानी, मनोज जोशी, कपिल कम्बोज, सुनील सुतेड़ी, दीपक जोशी, देवेन्द्र सामन्त, हे.कां. किशोर कुमार, कां. मुकेश कुमार, गजेन्द्र गिरी, कुलदीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश प्रसाद, दीवान गिरी।

एसओजी टीम में हे.कां. विनय यादव, कां. कैलाश तोमक्याल, दीपक कठैत तथा प्रदीप शामिल थे।

प्रेसवार्ता के दौरान काशीपुर की नई सीओ अनुषा बडोला भी मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here