spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

काशीपुर : नाजायज लाभ कमाने के लिए लाभ सिंह करने लगा बाइकों की चोरी, साथी सहित चढ़ गया पुलिस के हत्थे

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नाजायज लाभ कमाने के लिए लाभ सिंह ने लोगों की बाइकें चुरानी शुरु कर दीं। लेकिन काशीपुर पुलिस की मुस्तैदी से वह अपने साथी वसीर अली के साथ पकड़ा गया। उनके पास से चोरी की 9 बाइकें व 1 स्कूटी बरामद हुई है।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि कोतवाली काशीपुर क्षेत्रार्न्तगत विगत कुछ समय से हो रही बाइक चोरी के खुलासे को लेकर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा आदेशित किया गया कि बाइकों की चोरी के खुलासे हेतु पुलिस टीम बनाकर चोरियों का अनावरण करें। जिस पर एसपी अभय सिंह तथा उनके (सीओ काशीपुर) दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम के प्रभारी टांडा उज्जैन चौकी इंचार्ज एसआई मनोज जोशी, एसआई सुनील सुतेड़ी, कंचन पड़लिया द्वारा गहन पतारसी-सुरागरसी की गयी तथा पुलिस टीमों द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं के अनुसार अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज एकत्र की गयी व फुटेज में दिख रहे संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी एवं पतारसी हेतु मुखबिर मामूर किये गये ।

सीओ बडोला ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग फुटेज एकत्र कर संदिग्ध व्यकितयों को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की गयी। दिनंाक 27.01.2024 को पुलिस टीम द्वारा दड़ियाल रोड पर मारिया स्कूल के पास, काशीपुर में चैकिंग के दौरान एक बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार दो व्यक्ति जो पुलिस को देखकर एकदम सकपका कर बाइक वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। पकड़ी गयी बाइक को मशीन से चैक करने पर इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर मिलान करने पर उक्त संदिग्ध बाइक चोरी की पाई गई।

पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम 1- लाभ सिंह पुत्र नत्था सिंह तथा 2- वसीर अली उर्फ तन्ना पुत्र नबाब अली निवासी ग्राम वीरपुर कटैया, थाना आईटीआई, काशीपुर बताया। तथा उनकी निशानदेही पर 8 बाइकें और एक स्कूटी कुल 10 वाहन बरामद किये गये। अभिुयक्त गण शातिर किस्म के अपराधी हैं और पूर्व में भी जेल जा चुके है।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई मनोज जोशी, सुनील सुतेड़ी, कंचन पड़लिया, सतीश उपाध्याय, कां. रमेश पाण्डेय, जोगेन्द्र सिंह, देवानंद, अनिल कुमार, नरेन्द्र टम्टा, सुरेन्द्र सिंह, एसपीओ विजय सिंह, अकबर, मानवेन्द्र सिंह तथा एसओजी के हे.कां. कैलाश तोमक्याल शामिल थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles