जसपुर (महानाद) : इंस्टाग्राम के जरिये टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर साइबर ठगों ने एक युवती से 72 हजार रुपये ठग लिये। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मौ. छीपियान निवासी शना परवीन पुत्री मौ. इरफान ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, कुमाऊं परिक्षेत्र, रुद्रपुर को शिकायती पत्र देकर बताया कि दिनांक 10.01.2024 को उसने अपने इन्टाग्राम अकाउंट पर एक रील देखी जिसमें वीडियो का प्रमोशन करने पर पैसे कमाने का लालच दिया जा रहा था, जब उसने उक्त रील को लाइक की गई तो कुछ समय पश्चात उसके खाते में 350 रुपये जमा हो गये।
शना ने बताया कि इसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति नेउससे व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया और उसे टेलीग्राम में एडवान्स कलेक्टिव ग्रुप में व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर जोड़ लिया और फिर उसे टेलीग्राम में टास्क देने लगे। शुरुवात में उनके द्वारा उसे प्रोफिट दिया गया तथा उसके बैंक खाते की डिटेल जान ली और उसके बाद दिनांक 11.01.2024 को टेलीग्राम के माध्यम से 9 बजे ऑनलाइन टास्क पूरा करने के लिए बुलाया और फिर टास्क का लालच देकर क्रमशः 1000, 1000, 2000, 1000, 2000, 10,000, 30,000, 15,000, 10,000 कुल 72,000 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ीी कर ली।
शना ने आरोप लगाया कि उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा कम्प्यूटर संसाधनों का प्रयोग करते हुए फोन-पे के माध्यम से उसके कुल 72,000 रुपये हड़प लिये। शना ने उक्त ठग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
साइबर क्राइम थाने से प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66डी तथा आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह स्वयं कर रहे हैं।