जसपुर : निकेश कुमार ने पार्वती गेमिंग सर्विस इण्डिया पर लगाया 13 लाख 12 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप

0
883

जसपुर (महानाद) : शेयर मार्केट का काम करने वाले निकेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार ने पार्वती गेमिंग सर्विस इण्डिया पर उसके साथ 13 लाख 12 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मो. नत्था सिंह निवासी निकेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शेयर मार्केट का व्यवसाय करता है। जिसके चलते उसने अपनी चाची रूचिका पत्नी जितेन्द्र कुमार के के कासमपुर गढ़ी (बिजनौर) स्थित बैंक के खाते से 18.9.2023 को 3,16,000 रुपये एवं 3,34,000 रुपये अपने मोबाईल से ऑनलाईन यूपीआई के माध्यम से मैसर्स पार्वती गेमिंग सर्विस इण्डिया ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड, आगरा के खाते में ट्रान्सफर किये। जिसमें उसका लाभांश शेयर मिलाकर कम्पनी की ओर कुल 13,12,000 रुपये बने।

निकेश ने बताया कि जब उसने कंपनी से उसके 13,12,000 रुपये उसके खाते में डालने के लिए कहा तो कंपनी की ओर से कहा गया कि इस रकम पर 40 प्रतिशत के हिसाब से 5,24,800 रुपये टैक्स बनता है, जोकि आपके द्वारा कंपनी के खाते में डालने पर आपको उक्त रकम मिल पायेगी। इसके बाद से वह लगातार कम्पनी के फोन नम्बर पर बात करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन फोन नम्बर स्विच ऑफ आ रहा है। जिससे उसे लगता है कि उसके साथ कोई बहुत बड़ा धोखा हुआ है।

निकेश कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 420 आईपीसी के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई चंदन सिंह के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here