पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : सनातन धर्म सेवा समिति जसपुर के तत्वावधान में अफजलगढ़ बस स्टैंड, जसपुर के महाराणा प्रताप कॉलोनी के शिव मंदिर प्रांगण में 13वें सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का पाठ श्री बालाजी का चोला चढ़ाकर बड़े ही भक्तिमय स्वरूप के साथ संपन्न हुआ। जिसमें सभी सनातन धर्म प्रेमियों का सपरिवार आगमन हुआ।
मंदिर महंत सहदेव द्वारा श्री हनुमान जी को चोला चढ़ाकर व हवन करते हुए सामूहिक श्री सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्रजेश सिंघल के परिवार द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष नीलकमल शर्मा, वरुण अग्रवाल, पवन वर्मा, ललित शर्मा, राजुल जैन, नितेश जैन, सचिन, दिग्विजय चौहान, पराग अग्रवाल, मंदिर अध्यक्ष संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
श्री सनातन धर्म सेवा समिति जसपुर के अध्यक्ष नीलकमल शर्मा ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को संगीतमय रूप से श्री सुंदरकांड का पाठ नगर व क्षेत्र के किसी भी मंदिर एवं निवास पर निःशुल्क रूप से किया जाता है।