spot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_img

काशीपुर : ट्यूशन जा रही युवती पर गुरुद्वारे के पास जानलेवा हमला, हिंदू संगठनों ने घेरी कोतवाली

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : घर से ट्यशन जा रही एक युवती पर एक मुस्लिम युवक ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। घटना से गुस्साए हिंदू सगठनों ने कोतवाली पहुंचकर युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मौ. खालसा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आज दिनांक 12.02.2024 की सायं लगभग 4ः15 बजे उसकी पुत्री बपनी बहन के साथ घर से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार फरदीन पुत्र रिजवान निवासी मौहल्ला खालसा, काशीपुर व उसका साथी रउफ पुत्र नामालूम निवासी कटोराताल, काशीपुर पीछा करते हुए उसकी पुत्री के पास आया और बदनीयती से उसका हाथ पकड़कर खींचते हुए बाईक पर बैठाने लगा। जिस पर उसकी पुत्री ने विरोध किया और जल्दी से आगे की ओर चली गई।

पीड़ित युवती

व्यक्ति ने बताया कि जैसे ही दोनों बहनें गुरुद्वारे के सामने वाली गली के मोड़ पर पहुंची तो वहां पर फरदीन बाइक से उतरकर भाग कर आ गया और कुछ दूर खड़े फरदीन के भाई बिलाल, आकिब, अनस, आफरीदी व पिता रिजवान सब एकराय होकर जोर-जोर से कहने लगे कि फरदीन आज इसे जान से मार कर किस्सा ही खत्म कर दे, बाकी हम देख लेंगे। इतना सुनते ही फरदीन ने अपने हाथ में लिए धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत से उसकी पुत्री के सिर पर वार कर दिया, जिस पर उसने बचने का प्रयास किया तो फरदीन ने उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी धारदार हथियार मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

शोर सुनकर बबलू पुत्र ध्यान सिंह व सूरज गुप्ता पुत्र पवन गुप्ता आदि कई लोग मौके पर भाग कर आए और उसकी पुत्री को जैसे-तैसे बचाया। लोगों को इकट्ठा होता देख फरदीन व उपरोक्त सभी लोग मौके से भाग गए और जाते-जाते उसकी पुत्री से कह गए कि आज तो तू जान से बच गई लेकिन अगर तेरे बाप ने पुराने सारे मुकदमे वापिस न लिए और अब हमारे खिलाफ कोई कार्यवाही की तो तेरी लाश का भी पता नहीं चलने देंगे।

पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि इससे पूर्व भी फरदीन उसकी पुत्री के साथ कई बार घटनाएं कारित कर चुका है, जिनके मुकदमें न्यायालय में चल रहे हैं। पहले भी फरदीन ने सभी मुकदमें वापिस लेने के लिए उसकी पुत्री व उसके परिजनों कई बार धमकाया है, इसका भी मुकदमा न्यायालय में चल रहा है।

उसने बताया कि उक्त घटना की सूचना प्राप्त होने पर जैसे ही उसकी पत्नी घर से निकलने लगी तभी फरदीन का मामा ताजू एवं फिरोज, फरदीन की मां बेबी व तीनों मौसियां तथा फरदीन का रिश्तेदार साहिल घर में जबरदस्ती घुस गए और उसकी पत्नी को धमका कर कहने लगे कि तेरी लड़की को तो फरदीन ने सबक सिखा दिया है, अब अगर तूने अपने पति से कह कर फरदीन के खिलाफ सारे मुकदमे खत्म नहीं कराए तो तेरे पूरे परिवार को जान से मार देंगे और यह कहकर ये लोग वहां से चले गए।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही लोगों में रोष फैल गया और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भारी संख्या में एकत्र होकर कोतवाली पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि उक्त युवक नाबालिग उम्र में भी युवती के साथ छेड़खानी करने के आरोप में पूर्व में जेल जा चुका है। युवती के बयान के आधार पर युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

कोतवाल का घेराव करने वालों में गगन कांबोज, आकाश कांबोज, यशपाल राजहंस, तेजप्रकाश शर्मा, अजिताभ सक्सैना, प्रशांत पंडित, राजीव परनामी, विनीत चौधरी, मोहित अरोरा, परमजीत सिंह, सूरज, बंटी अग्रवाल, वरुण, अमन, शगुन आदि शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles