हल्द्वानी : दंगों के मुख्य आरोपी को 3 दिन के अंदर नुकसान के 2.5 करोड़ जमा करने का नोटिस

0
1126

हल्द्वानी (महानाद) : बनभूलपुरा दंगा मामले में नगर निगम ने बड़ा एक्शन लेते हुए दंगे के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को नोटिस जारी कर दंगे में हुए नुकसान की भरपाई के लिए 2.44 करोड़ रुपये 3 दिन के अंदर (15 फरवरी) जमा करने को कहा है।

मुख्य नगर आयुक्त ने लाईन नं. 8, बनभूलपरा निवासी अब्दुल मलिक को नोटिस जारी कर कहा है कि नगर निगम हल्द्वानी द्वारा दिनांक 30.01.2024 को नोटिस जारी कर आपसे अपेक्षा की गई थी कि आप कथित मलिक का बगीचा, वार्ड नम्बर 31, इन्द्रानगर पश्चिम में राजकीय स्वामित्व की नजूल भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए दो भवनों को ध्वस्त कर राज्य सरकार की भूमि खाली कर दें। नोटिस के बावजूद आपके द्वारा आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया।

उक्त के दृष्टिगत नगर निगम, हल्द्वानी द्वारा पुलिस एवं प्रशासन की मदद से दिनांक 05.02.2024 को राजकीय भूमि पर बने अवैध निर्माण को हटाया गया। उक्त कार्यवाही के बाद वापस आती नगर निगम हल्द्वानी की टीम, पुलिस एवं प्रशासन पर हमला कर आपके समर्थकों द्वारा नगर निगम की सम्पत्तियों को क्षतिग्रस्त/नष्ट/लूट कारित कर राजकीय सम्पत्ति का नुकसान किया है। उक्त तथ्य की पुष्टि एफआईआर नम्बर 0021 दिनांक 08.02.2024 से होती है जिसमें आप अभियुक्त/आरोपी के रूप में नामजद हैं।

उपरोक्त प्रारंभिक आंकलन के अनुसार आपके द्वारा गिरोहबंद तरीके से घटना कारित कर लगभग 2.44 करोड़ का नुकसान कारित किया गया है। अतः 15 फरवरी तक उक्त धनराशि को जमा करा दें अन्यथा विधि के अनुसार उक्त की वसूली की जोयगी।

नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के वाहन क्षति का विवरण एवं मूल्यांकन निम्नानुसार है-

आपको बता दें कि बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा में अवैध धार्मिक स्थल ध्वस्त करने के दौरान दंगा भड़क उठा था। जिसमें दंगाईयों ने पुलिस के साथ ही नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर हमला बोल दिया था। साथ ही सैकड़ों वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। स्थिति काबू करने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा था। स्थिति नियंत्रित होने के बाद अब बनभूलपुरा थाना क्षेत्र को छोड़कर अन्य स्थानों को कर्फ्यू मुक्त कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here