काशीपुर बाईपास से ठाकुरद्वारा तक फोर लेन बनाने के लिए डीएम ने की ठेकेदार से पूछताछ

0
8301
प्रतिकात्मक तस्वीर

मुरादाबाद (महानाद) : काशीपुर बाईपास से ठाकुरद्वारा तक फोर लेन बनाने के लिए ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू करने के लिए एनएचएआई के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करने पर डीएम ने ठेकेदार से समय से काम शुरू करने के लिए पूछताछ की है।

आपको बता दें कि मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा रोड की दूरी 38 किलोमीटर है। इस रोड पर 21 किलोमीटर का बाईपास बनेगा जो टू लेन रोड को छोड़कर बनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने फोरलेन रोड के लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया है लेकिन अभी तक केवल 25 करोड़ रुपये का मुआवजा ही बांटा गया है और बाईपास की लगभग 12 किलोमीटर की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है। अभी पांच गांवों श्यामपुर, हादीपुर, बारूभूड़ा, गूंगानगला, कोरबाकू की जमीन से कब्जा मुक्त कराना बाकी है।

विदित हो कि विगत कि मैनपुरी की फर्म को उक्त फोरलेन रोड 2 साल में बनाने के लिए 655 करोड़ का ठेका मिला है। एसएलओ को ऑनलाइन मुआवजा देने में देर हो रही थी। इस मामले में एनएचएआई ने विभाग से आदेश लेकर जिला प्रशासन को मुआवजे के लिए 383 करोड़ रुपये भेज दिये हैं। अब एसएलओ ऑफलाइन मुआवजा वितरित करेंगे, मामले में जिला प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

वहीं, मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा मार्ग पर 11,500 बड़े और 33,500 छोटे पेड़ हैं। वन विभाग ने इसका सर्व कर 8 जनवरी को पेड़ काटने की मंजूरी दे दी है। पेड़ों की कटाई करने के लिए वन विभाग मार्किंग कर रहा है। इसके लिए एनएचआई वन विभाग को करीब 400 करोड़ रुपये देने के साथ पेड़ लगाने का वादा करेगा। इसके बाद वन विभाग पेड़ों की कटाई करेगा।

उक्त सड़क को फोर लेन बनाने में लगभग एक हजार करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here