हापुड़ (महानाद): पार्किंग कर्मचारियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने एसपी से ही ज्यादा शुल्क वूसल कर कायदे में रहने की हिदायत दे डाली।
जी हां, मामला जिले की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर का है। जहां पार्किंग संचालकों द्वारा लोगों से निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क वसूलने की शिकायत पर एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा निजी कार में बिना वर्दी के ब्रजघाट पहुंचे तो पार्किंग कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया और निर्धारित पार्किंग शुल्क 50 रुपये के स्थान पर 60 रुपये ले लिए। जब एसपी ने इसका कारण पूछा तो कर्मचारी ने कहा कि 60 रुपये ही लिए जाते हैं। इस पर एसपी ने आपत्ति जताई तो पार्किंग कर्मचारियों ने एसपी अभिषेक वर्मा को कायदे में रहने को कह डाला। जिसके बाद एसपी वर्मा सीधे गेस्ट हाउस पहुंचे और गढ़ कोतवाल को मौके पर बुलाकर पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस ने एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा ने बताया कि कई दिनों से गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के लोगों और यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा शिकायत की जा रही थी कि यहां पर अवैध तरीके से पार्किंग की वसूली की जा रही है। शिकायत की पुष्टि करने के लिए हमारी पूरी टीम ने प्राइवेट गाड़ी से पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान हम अलग-अलग पार्किंग क्षेत्र में गए और जांच की तो पता चला कि कई जगह पार्किंग की पर्ची पर 50 रुपये लिखा है लेकिन 60 रुपये की वसूली की जा रही है। कई पर्चियों में पार्किंग शुल्क 53 रुपये लिखा है लेकिन 60 रुपये वसूले जा रहे हैं। कई जगह 100-100 रुपये भी लिए जा रहे हैं।
अभिषेक वर्मा ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि किसी भी घाट क्षेत्र में या गली में आप अगर गाड़ी लेकर घुसेंगे तो सबको पार्किंग शुल्क देना पड़ रहा है, जो कि गलत है। यदि पार्किंग का शुल्क देना है तो केवल पार्किंग स्थल का देना है। अगर किसी भी गली में आप गाड़ी पार्क करते हैं तो ठेकेदार के कर्मचारी आकर अवैध वसूली करते हैं और पार्किंग शुल्क न देने पर झगड़ा करते हैं। पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। संबंधित ठेकेदार की फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है। जो लोग अवैध या डरा-धमकाकर वसूली करने में जुटे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।