रुद्रपुर (महानाद) : आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन द्वारा अंतर्राजीय समन्वय गोष्ठी का किया आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि कल दिनांक 28.02.2024 को होटल रेडिशन, रुद्रपुर में जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर उदयराज सिंह, जिलाधिकारी मुरादाबाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी, सीडीओ ऊधम सिंह नगर और पुलिस व प्रशासन के अन्य उच्च अधिकारीगणों द्वारा लोक सभा निर्वाचन वर्ष 2024 के चुनाव को शान्तिपूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में उधम सिंह नगर जनपद के सीमाओं से लगने वाले जिलों के अधिकारियों के साथ बॉर्डर मीटिंग की गयी। इस दौरान एसएसपी बरेली, जिलाधिकारी पीलीभीत, एसपी पीलीभीत, एसपी बिजनौर ने वर्चुअल रूप से बॉर्डर मीटिंग में प्रतिभाग किया।
बॉर्डर मीटिंग में चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में आपसी ताल मेल बनाये रखने हेतु आवश्यक सूचनाओं का आदान प्रदान किया गया। इस दौरान उत्तराखण्ड से फरार वांछित चल रहे अभियुक्तों की सूची का भी आदान प्रदान किया गया।
बैठक में अवैध शराब तस्करी, अवैध अस्लाह की व अवैध नशा स्मैक आदि की रोकथाम के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी।
दोनों राज्यों के अधिकारियों द्वारा एक दूसरे की आवश्यकता पड़ने पर अविलम्ब सहायता करने पर भी विचार विमर्श किया गया।