kanwar-yatra रुद्रपुर (महानाद): आगामी कांवर यात्रा एवं महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने अपने अधिनस्थों को निम्न प्रकार व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।
वर्तमान में प्रचलित कांवर यात्रा एवं महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कांवरियों / श्रद्धालुओं द्वारा हरिद्वार से कांवर में जल लेकर आते हैं। उनके आवागमन के मार्गाे पर किसी भी प्रकार के अवरोध उत्पन्न नहीं होने पाए।
कांवर यात्रा के मुख्य मार्गों एवं 1 किमी. की दूरी के इर्द-गिर्द स्थित अण्डा, मीट-मांस एवं मछली की सभी दुकानें दिनांक 05/03/2024 से 08/03/2024 को बन्द रहेंगी। कांवर यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न नहीं होना चाहिए।
कानून / शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। कांवर यात्रा को लेकर सभी थाना प्रभारी सतर्क रहें तथा कांवर यात्रा मार्गों पर निरन्तर मोबाईल पर रहेंगे।
कांवर यात्रा मार्गाे पर कांवरियों / श्रद्धालुओं को जाम जैसी स्थिति से असुविधा उत्पन्न न होने पाए।
कांवरियों के विश्राम स्थल पर बिजली / पानी आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करायेंगें। इसको लेकर किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न होने पाये।
कांवरियों पर किसी भी प्रकार की विवादित वस्तु फेंके जाने जैसी घटना घटित न होने पाए। इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की उदासीनता / लापरवाही के लिए स्वयं सेक्टर प्रभारी / सर्किल प्रभारी उत्तरदायी रहेंगे।
किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल मौके पर पहुँचकर निस्तारण करायेंगे। सम्बन्धित सैक्टर प्रभारी / सर्किल प्रभारी उपरोक्त बिन्दुओं का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
ऐसे व्यक्तियों, जो झूठी अफवाहें फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हैं, को पूर्व में ही चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक कड़ी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।