नशीले कैप्सूल और इंजेक्शन के साथ पकड़ी गई महिला तस्कर

0
1055

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): आईटीआई थाना पुलिस ने एक महिला तस्कर को नशीले कैप्सूल और इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार एएसआई पुष्कर दत्त भट्ट कां. सुरेन्द्र कम्बोज तथा राधा गोस्वामी के साथ गश्त कर रहे थे। जैसे ही वे चैती चौराहे से आगे फायर सर्विस वाली गली से चैती गाँव की तरफ चले उधर सामने से एक महिला आती दिखाई दी जो पुलिस को देखकर सकपका गई और पीछे मुड़कर एक घर में घुसने लगी लेकिन घर के गेट से उलझ कर गिर पड़ी और उसके हाथ से पकड़े एक प्लास्टिक की पन्नी गिर गई जिसमें से कुछ दवा के पत्ते जमीन पर बिखर गये। जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुछताछ करने पर उसने अपना नाम मधु ठाकुर (40 वर्ष) पत्नी स्व. दलीप ठाकुर निवासी चैती गांव, काशीपुर बताया। तलाशी लेने पर उसकी पन्नी में से कुल 239 नशे के कैप्सूल तथा डायजेपाम के 93 इंजेक्शन बरामद हुए। मधु ने बताया कि कि मेरे पास नशीले इंजेक्शन व कैप्सूल थे, जिन्हें मैं अलग-2 जगह जाकर नशेड़ियों को बिक्री करती, आपको देखकर पकड़े जाने के भय से भाग रही थी कि गेट से उलझ कर घर के गेट के पास गिर पड़ी।

पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मधु ठाकुर के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांज एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट के हवाले की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here