बाजपुर (महानाद) : खनन का ठेका प्राइवेट होते ही ठेकेदार और खनन व्यवसाईयों के बीच पहला टकराव सामने आया है। सुल्तानपुर पट्टी के पिपलिया गांव के प्राइवेट बैरियर पर चेकिंग के दौरान गोलिया चल गईं। दरअसल, सरकार ने इस बार खनन का ठेका निजी हाथों में सौंप दिया है। खनन ठेकेदार ने अवैध खनन को रोकने के लिए जगह-जगह बैरियर लगाकर हथियारबंद लोंगों को उन पर तैनात किया है और गाड़ियों की चेकिंग शुरु कर दी है। इसी में से एक बैरियर पर ठेकेदार के आदिमियों और खनन व्यवसाईयों के बीच टकराव हो गया।
नेतानगर, सुल्तानपुर पट्टी, बाजपुर निवासी माजिद हुसैन पुत्र हामिद हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 1.4.2024 की रात्रि के लगभग 12.15 बजे उसका खाली डम्पर छोई मोड़ से सुल्तानपुर पट्टी की तरफ आ रहा था तभी पिपलिया के पास 20-30 हथियार व लाठी डंडों से लैश लोगों ने उसका डम्पर रोका और खुद को किसी कम्पनी का कर्मचारी बताकर मारपीट कर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, जिसमें उसका हेल्पर गम्भीर रूप से घायल हो गया।
माजिद ने बताया कि जब वह अपने मित्र को साथ मौके पर पहुचा तो ये लोग उसके व उसके मित्र मोहित के साथ भी मारपीट करने लगे। जिस पर उन्होंने बामुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई। उक्त लोगों ने उसकी कार पर भी फायरिंग कर क्षत्रिग्रस्त कर दिया। माजिद ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
वहीं, कैलाश रिवर बैड मिनरल एलएलपी के विनय कुमार आहलूवालिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी कंपनी को उत्तराखण्ड सरकार से रॉयल्टी चैक करने का ठेका प्राप्त हुआ है। आज जब वह बिना रॉयल्टी वाली गाड़ियों को चैक कर रहे थे तो उसी समय 300 से ज्यादा लोकल गाड़ी वाले और ट्रांसपोर्टरों ने इकट्ठा होकर उनके स्टाफ पर हमला कर दिया और भीड़ ने पत्थर फेंकना शुरु कर दिया। उन लोगों ने उनकी दो बोलेरो गाड़ियों की कांच, बोनट आदि सभी तोड़ दिया।
विनय कुमार ने बताया कि बेकाबू भीड की वजह से उनके गनमैन ने हवाई फायर किया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। अपने स्टाफ की सुरक्षा के लिए जो जरुरी था उन्होंने किया। क्योंकि सामने बिल्डिंग में ही उनका गेस्ट हाऊस है। उन्हें प्रशासन से भी तुरंत कोई सहायता प्राप्त नहीं हुई। जब तक पुलिस की गाड़ियां वहां तक पहुंची तब तक भीड़ बेकाबू होकर उनके स्टाफ और गाड़ियों पर पथराव करती रही, जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है।
विनय कुमार ने कहा कि उन्होंने सैल्फ डिफेंस के लिए ही फायरिंग की थी, बाकी किसी को हताहत करने के लिए कुछ नहीं किया।
वहीं, सूचना मिलने पर सीओ अन्नराम आर्य, कोतवाल मनोज रतूड़ी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने मौके से एक लाइसेंसी पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद कर। माजिद अली की तहरीर के आधार पर पुलिस ने के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 427 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है तो वहीं विनय कुमार आहलूवालिया की तहरीर के आधार पर धारा 147, 352, 427 के तहत 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।