उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 नंबर पाकर हाईस्कूल में किया टॉप, इंटर में पीयूष खोलिया ने मारी बाजी

2
1290

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद): उत्तराखंड बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड परिषद परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई तथा 16 मार्च तक चलीं, जिसमें हाई स्कूल में इंटर के 2 लाख 1737 कुल परीक्षार्थियों ने भाग लिया था जिसमें दसवीं के 116823 परीक्षार्थी तथा 12वीं के 94914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था। 156 संवेदनशील तथा 6 अति संवेदनशील बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

हाईस्कूल में जेबीएस जीआईसी गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड टॉप किया है।

वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड, अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया तथा एचजीएस एसवीएम इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड टॉप किया है।

उधर, तुलाराम राजाराम एसवीण्म इंटर कॉलेज की छात्रा सोनाली यादव ने इंटर में 500 में 478 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है।

बता दें कि इस साल हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है जबकि इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इसमें बालकों की उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में शिवम मलेथा ने लड़कों में टॉप किया है, उन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

यूके बोर्ड कक्षा 10वीं के 5 टॉपर –

1. प्रियांशी रावत – 500/500 100 प्रतिशत
2. शिवम मलेथा – 498/500 99.60 प्रतिशत
3. आयुष – 495/500  99 प्रतिशत
4. पूर्वांशी ध्यानी – 494/500 98.90 प्रतिशत
5. अर्चित ढोंढियाल-  493/500 98.60 प्रतिशत

यूके बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर

1. पीयुष खोलिया – 488/500  97.60 प्रतिशत
1. कंचन जोशी – 488/500  97.60 प्रतिशत
2. अंशुल नेगी द- 485/500  97.00 प्रतिशत
3. अरीश चंद्र – 480/500  96.00 प्रतिशत
3. आयुष अवस्थी – 480/500 96.00 प्रतिशत
4. अभय उपाध्याय – 479/500 95.80 प्रतिशत
5. सोनाली यादव – 478/500 95.60 प्रतिशत

ऐसे करें उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट चेक

सबसे पहले स्टूडेंट्स को वेबसाइट ubse.uk.gov.in  पर क्लिक करें।
अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
अब परिणाम आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here