पुजारियों को दिया जाये 5 हजार रुपये मानदेय

0
132

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर काशीपुर इकाई के अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज की प्रमुख मांगो के संदर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधकारी अभय प्रताप सिंह को उनके कार्यालय में सौंपा।

ज्ञापन में भगवान परशुराम जी के 10 मई को आने वाले जन्मोत्सव के अवसर पर अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड राज्य में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए, काशीपुर के किसी प्रमुख चौराहे को हल्द्वानी के मुखानी चौक तथा रुद्रपुर के सिडकुल चौक की तरह परशुरम चौक घोषित कर उस पर भगवान परशुराम जी की मूर्ति भी स्थापित की जाए, काशीपुर के सभी मंदिरों सहित प्रदेश के अन्य सभी मंदिरों के पुजारियों को कम से कम 5 हजार मानदेय प्रतिमाह निर्धारित किया जाए, देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड राज्य में भी ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए।

उपजिलाधकरी अभय प्रताप सिंह ने ब्राह्मण समाज को आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगों को सस्तुति के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा।

इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर काशीपुर के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, प्रदेश संरक्षक वेद प्रकाश विद्यार्थी, महासचिव संजय शर्मा, सचिव शशिकांत शर्मा, सचिव एवम काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, कोषाध्यक्ष अरविंद शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here