spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

यूपी में हत्या कर शव को लैंसडाउन की गहरी खाई में फेंका, जला हुआ शव बरामद

कोटद्वार (महानाद) : मुरादाबाद पुलिस की सूचना पर लैंसडाउन पुलिस ने एक व्यक्ति के शव को गहरी खाई से बरामद कर लिया।

आपको बता दें कि थाना कटघर, मुरादाबाद से एसआई बृजेश कुमार ने थाना लैंसडाउन पुलिस को सूचना दी कि मौहल्ला बस स्टैंड, ब्लॉक कालोनी, नहटौर, जिला बिजनौर निवासी अनमोल पुत्र अजय कुमार ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर थाना कटघर में आपराधिक मुकदमें से संबंधित अभियुक्त जनपद प्रतापगढ़ निवासी अजय कुमार पुत्र भोलानाथ की हत्या कर उसके शव को ग्राम विलासु, थाना लैंसडाउन, जनपद पौड़ी गढ़वाल की सीमा क्षेत्र में गहरी खाई में फेंक दिया है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए लैंसडाउन पुलिस, एसडीआरएफ एवं उत्तर प्रदेश पुलिस ने गहरी खाई से शव को अथक प्रयासों के बाद गहरी खाई से बरामद कर लिया। जंगल में कुछ समय पूर्व आग लगने के कारण उक्त शव जली हुई अवस्था में मिला है। मामले में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles