बिग ब्रेकिंग : 75 हजार की रिश्वत लेता असिस्टेंट कमिश्नर गिरफ्तार

1
816

देहरादून (महानाद) : विजिलेंस की टीम में जीएसटी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर शशिकांत दुबे को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक दुबे राजपुर रोड स्थित एक होटल व्यवसाई को लंबे समय से परेशान कर रहे थे। उसका चालान करने से लेकर कई धमकी दी जा रही थी। मिली शिकायत पर विजिलेंस ने जांच करते हुए मामले को सही पाया इसके बाद आज दुबे को उसके लक्ष्मी रोड स्थित ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, विजिलेंस की टीम अब उसके आवास पर भी छापेमारी कर रही है।

आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में उत्तराखंड के अलग-अलग विभागों में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यह बात अलग है कि कुछ मामलों में कार्रवाई करते हुए इनको पकड़ा भी जा रहा है। लेकिन आए दिन आ रहे ऐसे मामलों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में अधिकारी, कर्मचारी किस तरह से रिश्वत का खेल खेल रहे हैं। इससे राज्य का भी नुकसान हो रहा है। इससे पहले भी राज्य कर सहित लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, पटवारी, विद्युत विभाग एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

1 COMMENT

  1. Thanks a lot for sharing this with all people you actually understand what you’re speaking about! Bookmarked. Kindly also discuss with my website =). We can have a hyperlink trade agreement among us!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here