साँप के काटने से 24 साल के युवक की मौत, तीन अस्पताल भी नहीं बचा पाये जान

4
1654

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : अल्मोड़ा जिले के विकासखंड सल्ट की देवायल ग्राम सभा में 24 साल के एक युवक की साँप के काटने से मौत हो गई। युवक को तीन अस्पतालों में रेफर करने के बाद भी उसकी जान नहीं बच पाई।

आपको बता दें कि सोमवार को 24 साल का राहुल रावत पुत्र हुकम सिंह अपने चाचा पुष्कर सिंह के साथ अपने परिवार में अम्मा की बरसी के न्यौते में शामिल होने रामनगर के टेढ़ा गाँव से अपने पैतृक गांव देवायल में आया हुआ था। रात को दोनों एक ही कमरे में सोये हुए थे कि तभी रात लगभग 2 बजे एक सांप ने राहुल के हाथ पर काट दिया। सांप के काटने पर उसे कुछ जलन महसूस हुई तो उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीक ही देवायल चिकित्सालय लाया गया।

रात्रि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. फैजान ने बताया कि युवक को साँप ने काटा है ये बात खुद युवक और उसके परिजनों को नहीं पता थी, दो घंटे बाद भी राहुल की हालत में सुधार नहीं होता देख उसे रामनगर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि हमारे पास साँप के काटने का समस्त इलाज उपलब्ध है, लेकिन युवक और उसके परिजन खुद असमंजस में थे कि उसे किसी साँप ने काटा है या किसी अन्य चीज ने। हाथ पर साँप के काटने के कोई निशान और सूजन नहीं दिखाई दी। युवक द्वारा बताया गया कि उसे किसी कीड़े ने काटा है जिसके बाद उसका प्राथमिक उपचार उसी तरह किया गया। धीरे-धीरे राहुल की हालत बिगड़ती देख उसे हायर सेंटर रेफर करना पड़ा। रामनगर पहुँचकर चिकित्सकों ने उसके लक्षण देख बताया कि इसे साँप ने काटा है। हालत बिगड़ती देख उसे रामनगर से बाजपुर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विदित हो कि राहुल का एक भाई और एक बहन हैं। पिता का साया पहले ही उठ चुका था। राहुल पढ़ने के बाद बैंगलुरू नौकरी करने के लिए जाने वाला था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। राहुल की मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here