ईदगाह के पीछे बाग में जुआ खेलते 2 गिरफ्तार

0
354
जुआ

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद): पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए दो लोगों को 6300 रुपये के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजुनाथ टिसी द्वारा जुआ व सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के निर्देशन में कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर ईदगाह के पीछे लिपटिस के बाग से जुआ खेलते फिरोज अहमद पुत्र मुन्ना तथा जाहिद पुत्र साबिर निवासीगण ईदगाह रोड, मौहल्ला जुलाहान, जसपुर को हार जीत की बाजी लगाकर तीन पत्ती ताश खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। मौके से 52 ताश के पत्ते व जुए में लगाए 6300/- रुपए बरामद किए गए।

कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि जुए वह सट्टे के खिलाफ धर पकड़ अभियान क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा।

पुलिस टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसएसआई राजेश पाण्डे, एसआई सुशील कुमार, जावेद मलिक, कां. कुलदीप, राजकुमार, इंद्र सिंह, सुरेंद्र, करन, सुखलाल आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here