विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठाकुरद्वारा के एजेंट ने ठगे लाखों

2
1448

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : ठाकुरद्वारा के एक एजेंट ने एक व्यक्ति के दो बेटों की विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिये। आईटीआई थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम परमानन्दपुर, थाना आईटीआई, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी अकबर अली पुत्र असगर अली ने एसएसपी उधम सिंह नगर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके दूर के रिश्तेदार मौ. अली पुत्र अ. लतीफ निवासी ग्राम राघूवाला, सन्यासियोंवाला, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद ने उससे कहा कि मैं बहुत बड़े-बड़े नेताओ को जानता हूँ और लोगों की विदेशों में नौकरी लगाता हूँ। अगर तुम चाहो तो मैं तुम्हारे बेटे की भी नौकरी विदेश में लगवा सकता हूँ।

अकबर अली ने बताया कि वह मौ. अली की बातों में आ गया और अपने पुत्रों की नौकरी लगाने की बात मौ. अली से कर ली। मौ. अली ने बताया कि वह उसके बेटे मोहसिन को कुवैत और मोनिश को मलेशिया में नौकरी लगा देगा। मौ. अली ने दोनो बेटों को विदेश भेजने का खर्चा 2 लाख 70 हजार रुपये बताया और कहा कि मैं तुम्हारे दोनों लड़कों को फरवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में विदेश भेज दूंगा, लेकिन उससे पहले कुछ एडवांस देना होगा।

अकबर ने बताया कि उसने दिनांक 10.12.2023 को मौ. अली को अपने घर बुलाकर 20 हजार रुपये नकद दे दिये। उसके बाद मौ. अली ने कहा कि मुझे आप थोड़ा-थोड़ा कर के फरवरी के प्रथम सप्ताह तक 2 लाख 70 हजार रुपये दे देना। अकबर ने उसकी बात को मानते हुये दिनांक 15.12.2023 को अपने पुत्र मोहसिन के खाते से मौ.अलो को 10 हजार रुपये, दिनांक 19.12.2023 को 10 हजार रुपये, 13.01.2024 को 5500 रुपये, दिनांक 19.01.2024 को 20 हजार रुपये, दिनांक 27.01.2024 को 15 हजार रुपये, दिनांक 03.02.2024 को 10 हजार रुपये, दिनांक 14.02.2024 को 10 हजार रुपये तथा दिनांक 16.02.2024 को 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये।

अकबर ने बताया कि मौ. अली इसी बीच मेडिकल कराने दिल्ली ले गया जहां पर उसने मौ. अली को 20 हजार रुपये नकद दिये। उसके बाद दिनांक 14.12.2023 को टिकट कराने के लिये 60 हजार रुपये नकद दिये और दिल्ली जाने तक ट्रैक्सी आदि के 7 हजार रुपये दिलाये। इस प्रकार मौ. अली ने उससे 1 लाख 90 हजार रुपये ले लिये और दिनांक 24.02.2024 को 50 हजार रुपये एयरपोर्ट में घुसते ही ले लिये। इस प्रकार उसने मौ. अली को तयशुदा 2,70,000 रुपये में से 2,40,000 रुपये दे दिये।

अकबर ने बताया कि जैसे ही उसके पुत्र हवाई जहाज में बैठने के लिये अन्दर गये तो उन्हें वहां से भगा दिया। वहां जाकर उसके पुत्रों को पता चला कि मौ. अली ने उनके पिता को धोखा दे दिया है। उन्होंने मौ. अली को वहां पर ढूंूढा तो वह वहां से गायब हो गया। जैसे तैसे कर वह अपने पुत्रों को लेकर घर वापस आ गया और अगले दिन मौ. अली के घर गया तो वह वहां नहीं मिला। 2-4 दिन बाद वह फिर मौ. अली के घर गया तो वह वहां पर मिल गया। जब उसने उसे खरी-खोटी सुनाई तो उसने कहा कि तुम परेशान मत हो, मैं तुम्हारे घर पर आकर सारे पैसे लौटा दूंगा।

अकबर अली ने बताया कि दिनांक 20.03.2024 की दोपहर के 2 बजे मौ. अली और उसके भाई व 2-3 अन्य व्यकित उसके घर आये और कहने लगे कि अपने घर के अन्दर चलो, पैसों का मामला है। उसने सभी को घर में बुला लिया तो उपरोक्त सभी ने घर के अन्दर आकर कहा कि मौ. अली के पास पैसे नहीं है और वह तुम्हें पैसे नहीं देगा। जब उसने कहा कि मैंने कर्जा लेकर तुम्हें पैसा दिया है, मेरा पैसा वापस कर दो तो मौ. अली ने गन्दी गन्दी गालियां देते हुये उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उपरोक्त सभी ने उसे लात घूंसों से मारा और कहा कि अगर आइंदा से पैसा मांगा तो जान से मार देंगे। अपनी जान आफत मे देख कर उसने शोर मचाया तो उसके शोर पर आस पास के बहुत से व्यक्ति आ गये, जिन्होंने उसे बचाया तो सभी लोग उसका पैसा न देने और दोबारा पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गये।

आईटीआई थाना पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मौ. अली व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 420, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट के हवाले की है।

2 COMMENTS

  1. What an excellent post! Reading it was really educational for me. You provided extremely well-organized material, and your explanations were both clear and brief. Your time and energy spent on this article’s research and writing are much appreciated. Anyone interested in this topic would surely benefit from this resource.

  2. Superb blog! Do you have any tips and hints for aspiring writers? I’m hoping to start my own site soon but I’m a little lost on everything. Would you advise starting with a free platform like WordPress or go for a paid option? There are so many choices out there that I’m completely confused .. Any recommendations? Cheers!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here